विद्युत ट्रांसफार्मर की चपेट में आने से एक स्कूली बालिका झूलसी

0

ग्रामीणों की सतर्कता से बचाई जान, बिजली निगम की लापरवाही आई सामने
राजसमंद, चेतना भाट। समीपवर्ती महासतियों की मादड़ी गांव में सुबह 11 बजे विद्युत ट्रांसफार्मर के पास गुजर रही एक स्कूली छात्रा को करंट लगने से वह घायल हो गई। सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने उसे आरके चिकित्सालय पहुंचाया जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर राजसमंद उप जिला प्रमुख सोहनीदेवी गुर्जर, भंवरलाल गुर्जर, पंसस विजय गुर्जर, मोहनलाल, मदनलाल, नारायणलाल, किशन गुर्जर, प्रभुलाल, हरीश गुर्जर, उप सरपंच नारायणलाल आदि मौके पर पहुंचे और घायल बालिका को आरके चिकित्सालय ले जाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार 10 वर्षीय पूनम गुर्जर पिता मदनलाल गुर्जर वह स्कूल जा रही थी तो सामने से आ रहे हैं मवेशियों को देखकर खंबे की तरफ साइड में हो गई तो ऐसे में खंबे के पास तान के तार से करंट आ गया। करंट लगने से बालिका का हाथ जुलस गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद बिजली निगम के कर्मचारियों को सूचना देकर विद्युत सप्लाई बंद करवाई। घटना के बाद परिवार सहित ग्रामीणों में हड़बड़ी मच गई। ग्रामीणों ने बिजली विभाग की लापरवाही बताई, बताया कि पूर्व में भी बिजली विभाग को इस विद्युत खंभे के पास लगा रखे तान के तार को हटाने की मांग की गई, लेकिन हटाया नहीं। जिससे यह घटना घटीत हुई। ग्रामीणों ने जल्द ही बिजली विभाग से इस तान के तार को हटाने की मांग की गई। सूचना के बाद पुलिस सहित बिजली निगम के कमर्चारी मौके पर पहुंचे जहां तारो को ठीक किया गया।

कोरोना के चलते कावड़ यात्रा इस बार भी स्थगित

राजसमंद। हर वर्ष श्रावण मास में कांकरोली स्थित गुप्तेश्वर महादेव मंदिर से परशुराम महादेव फुटा देवल कुंभलगढ़ तक निकाले जाने वाली विशाल कावड़ यात्रा को लेकर कावड़ यात्रा आयोजन समिति की वर्चुअल रूप से बैठक का आयोजन किया गया। समिति अध्यक्ष हेमंत गुर्जर ने बताया कि बैठक में सर्व सम्मति से वर्तमान में चल रही कोरोना महामारी व राज्य सरकार की कोरोना गाइड लाइन को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष भी कावड़ यात्रा को स्थगित करने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर आयोजन समिति के युधिष्ठिर बोहरा, भैरूलाल कुमावत, रतन लक्षकार, जिग्नेश कुमावत, अर्जुन कुमावत, संदेश पगारिया आदि उपस्थित थे।

ब्लॉक निष्पादन समिति की बैठक संपन्न

खमनोर। ब्लॉक निष्पादन समिति की बैठक उपखंड अधिकारी अभिषेक गोयल की अध्यक्षता में गुरुवार को पंचायत समिति सभागार में संपन्न हुई। सीबीईओ हनुमान सहाय मीणा ने बताया कि बैठक में सीबीईओ क्षेत्र के समस्त पीईईओ, उमावि, रामावि के संस्था प्रधान शामिल हुए। एसीबीईओ नरेंद्र कुमार मेहता ने स्माइल 3 शिक्षण कार्य ऑनलाइन उपस्थिति, शाला दर्पण रेंक सुधार, पोर्टफोलियो संधारण, उजियारी पंचायत, नामांकन वृद्धि, ईकंटेंट साप्ताहिक क्विज की जानकारी दी। नि:शुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण, ऑनलाइन मैपिंग, साप्ताहिक प्रगति रिपोर्ट अपडेशन, एपीआर संबंधित जानकारी एसीबीईओ राजेन्द्र कुमार हेडा ने दी। एसडीएम गोयल ने खेल मैदान, स्कूल क्षेत्रादि में अतिक्रमण व विद्युत कनेक्शन संदर्भित समस्याओं के निराकरण के साथ ही पालनहार आवेदन के लिए निर्देशित किया। आभार सीबीओ हनुमान सहाय मीणा ने व्यक्त किया।

कुंभलगढ़ और खमनोर ब्लॉक के संयुक्त रूप से व्यवसाय विकास सेवा प्रदाता की परीक्षा हुई

खमनोर। राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परियोजना के अंतर्गत गुरुवार को सेमा ट्रेनिंग लर्निंग सेंटर पर कुंभलगढ़ और खमनोर ब्लॉक के संयुक्त रूप से व्यवसाय विकास सेवा प्रदाता की परीक्षा हुई। ब्लॉक परियोजना प्रबंधक अमित जोशी ने बताया कि परियोजना में लघु उद्योग को बढ़ावा दिया जाएगा और आर्थिक स्तर की कमजोर महिला के उधम को प्रोत्साहन दिया जाएगा। जिला परियोजना के मुकेश नवल ने इस परियोजना की सम्पूर्ण जानकारी दी। इस दौरान मनीष मेवाड़ा, भगवती लोहार, हेमलता मेघवाल, रेखा लौहार सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here