Udaipur News : विकट मोड में कार गड्ढे में उतरी, 3 क्विंटल डोडा चूरा बरामद

उदयपुर। जिले की झल्लारा पुलिस ने अफीफ डोडा चूरा तस्करी को लेकर एक बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस को किसी हादसे की सूचना मिली थी और पुलिस मौके पहुंची तो कार में डोडा चूरा पाया गया। हालांकि पुलिस के आने से पहले ही तस्कर फरार हो गए है जिसको पकडऩे का पुलिस भरसक प्रयास कर रही है। पुलिस का कहना है कि गाड़ी के नंबर के आधार पर आगे की जांच की जाएगी। हुआ यूं कि अफीम डोडा चुरा भरकर तस्कर लग्जरी कार से इंटाली खेड़ा-सलूम्बरc मार्ग के आसपास जा रहे थे। इस दौरान बामणिय पुलिया के विकट मोड़ पर खड्डे में कार उतर गई। थानाधिकारी रमेशचंद्र परमार व उनकी टीम सूचना पर पहुंची तो कार में डोडा चूरा मिला। पुलिस ने क्रेटा कार से 3 क्विंटल 20 किलो पकड़ा और आगे की जांच शुरू की। पुलिस गाड़ी के नंबरों के आधार इस मामले की तह तक पहुंचने का प्रयास करेगी।

Udaipur के Jhalara में तस्करों की कार गड्ढे में गिरी | Udaipur News Updates | Lakecity News Updates

TheUdaipurUpdates, udaipurUpdates, UpdatesUdaipur, Udaipur, UdaipurNews, UdaipurNewslive, Udaipurlive, UdaipurChennal, Udaipur91, Lakecity, LakecityNews, LakecityNewsUpdates,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here