
राजसमंद, चेतना भाट। चारभुजा क्षेत्र के झीलवाड़ा पंचायत के मेवाडिय़ा गांव में पिछले करीब एक माह से ग्रामीण पैंथर के आतंक से भयग्रस्त है। मेवाडिय़ा गांव झीलवाड़ा के वन क्षेत्र से करीब 6 किलो मीटर की दूरी पर ही स्थित होने से आए दिन पैंथर द्वारा गांव में घुसकर मवेशियों का शिकार किया जा रहा है। सोमवार देर रात्रि को भी पैंथर ने गांव में स्थित एक बाड़े में बंधी एक बकरी सहित बच्चों का शिकार कर लिया। पीडि़त मूलसिंह पिता अचलसिंह सोलंकी ने बताया कि उसके केलूपोस के मकान में एक बकरी व दो बकरे बंधे हुए थे। सोमवार देर रात्रि को पैंथर ने मकान में घुस कर तीनों बकरियों का शिकार कर मार दिया। सुबह जब बाड़े में पहुंचा का वहां तीनों मृत पाए गए। पैंथर के आंतक से भयभीत ग्रामीणों ने वन विभाग से पिंजरा लगा कर पैंथर को पकडऩे की मांग की है।