21 सितंबर को उदयपुर में 105, राजसमंद में 20 पाॅजिटिव

0
संक्रमण से राहत : राजसमंद जिले में धीरे-धीरे कम हो रहे संक्रमित

उदयपुर/राजमसंद। उदयपुर जिले में 21 सितंबर को भी कोरोना संक्रमण का विस्फोट बरकरार रहा। सोमवार को जिले में कोरोना का ग्राफ शतक पार रहा। जिले की बात करें तो यहां आज भी 105 कोरोना मरीज सामने आए। सीएमएचओ डाॅ दिनेश खराड़ी ने बताया कि सोमवार को 649 व्यक्तियों की रिपोर्ट मिली जिसमें से 544 नेगेटिव और 105 व्यक्ति पाॅजिटिव पाए गए। शहरी क्षेत्र की बात करें तो यहां 68 संक्रमित जिसमें से 4 कोरोना वाॅरियर्स, 23 क्लोज कांटेक्ट तथा 41 नए कोरोना संक्रमित पाए गए। जबकि ग्रामीण क्षेत्र से 37 संक्रमित मिले जिसमें से 1 कोरोना वाॅरियर्स, 13 क्लोज कांटेक्ट और 23 नए केस सामने आए। इस प्रकार कोरोना पाॅजिटिव का आंकड़ा 3592 पर पहुंच गया। जबकि 2989 जने ठिक हो चुके है। इधर, राजसमंद में प्राप्त कोरोना सैम्पल की जांच रिपोर्ट में जिले से 20 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए। इनमें राजसमंद ब्लॉक से 6, नाथद्वारा से 2, खमनोर ग्रामीण क्षेत्र से 2, आमेट ब्लॉक से 2, भीम से 2, देवगढ़ से 2, केलवाड़ा से 2, रेलमगरा से 2 व्यक्ति है। सभी को संस्थागत आईसोलेशन में भर्ती कर लिया गया है तथा पॉजिटिव के संपर्क में आने वाले लोगों के सैम्पल लेने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जे.पी बुनकर ने बताया कि राजसमंद ब्लॉक से 63 वर्षीय वृद्ध, 55 वर्षीय पुरूष, 32 वर्षीय युवक, 52 वर्षीय पुरूष, 22 वर्षीय युवक, 16 वर्षीय किशोरी, नाथद्वारा से 23 वर्षीय युवक, 50 वर्षीय पुरूष, खमनोर क्षैत्र से 26 वर्षीय युवक, 28 वर्षीय युवक, आमेट ब्लॉक से 62 वर्षीय वृद्धा, 65 वर्षीय वृद्धा, भीम से 23 वर्षीय युवक, 35 वर्षीय महिला, देवगढ़ से 47 वर्षीय पुरूष, 30 वर्षीय युवक, कुम्भलगढ़ से 59 वर्षीय महिला, 11 वर्षीय किशोरी, रेलमगरा से 27 वर्षीय युवक व 53 वर्षीय पुरूष की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here