2 दिन पूर्व घर से भागी युवती पुलिस ने किया दस्तियाब

0

प्रेमी के साथ जाने के लिए हुई राजी
कुंवारिया। कस्बे के समीपवर्ती प्रेमपुरा गांव से दो दिनों पूर्व एक युवती अपने घर से परिवारजनों को बिना बताए कहीं भाग कर चली गई। इस पर युवती के पिता ने पुलिस में युवती के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। इस पर पुलिस ने कार्यवाही कर युवती को प्रेमी के साथ दस्तयाब किया गया। प्रशिक्षु डिप्टी नोपाराम भाकर ने बताया कि प्रेमपुरा निवासी नंगजीराम भील ने थाने में रिपोर्ट में बताया कि उसकी बेटी 2 दिन पूर्व घर से बिना बताए कहीं चली गई। परिजनों ने युवती को आस-पास व रिश्तेदारों के यहां काफी तलाश किया। लेकिन कहीं पता नहीं चला। पुलिस ने रिपोर्ट के अनुसार कार्यवाही करते हुए युवती को दस्तयाब कर उसके प्रेमी के साथ थाने पर लाया गया। पूछताछ के दौरान युवती ने मर्जी से अपने पे्रमी के साथ घर से भाग जाना स्वीकार किया। इधर मौके पर पहुंचे युवती के परिजनों ने पुलिस के समक्ष युवती से घर चलने की काफी गुहार लगाई। लेकिन युवती ने अपने प्रेमी के साथ ही जाना स्वीकार किया। इस पर पुलिस ने प्रेमी युवती के बयानों के अनुवार नाथद्वारा डिंगला निवासी प्रकाश पुत्र गोपाल भील के साथ रवाना किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here