राजसमंद, चेतना भाट। राज्य स्तर से सोमवार को प्राप्त कोरोना सैम्पल की जांच रिपोर्ट में जिले से 8 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए। जिनमें राजसमंद ब्लॉक से 6, आमेट व खमनोर से एक-एक व्यक्ति है। सभी को स्थिति के अनुसार घर पर तथा संस्थागत आइसोलेशन में रखा गया है तथा पोजिटिव के संपर्क में आने वाले लोगों के सैम्पल लेने की कार्यवाही शुरू कर दी गई है। सीएमएचओ डॉ. जेपी बुनकर ने बताया कि प्राप्त रिपोर्ट में राजसमंद ब्लॉक से 30 वर्षीय युवक, 31 वर्षीय युवती, 41 वर्षीय महिला, 16 वर्षीय किशोरी, 13 वर्षीय किशोरी, 43 वर्षीय पुरुष, आमेट के सरदारगढ़ से 63 वर्षीय पुरुष, खमनोर के देलवाड़ा से 12 वर्षीय किशोर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।