राजसमंद, चेतना भाट। बडोला हुंडई की ओर से अपने ग्राहकों के लिए हुंडई स्मार्ट केयर क्लीनिक की दस दिवसीय शुरूआत 14 दिसंबर से रामेश्वर महादेव मंदिर के पास बडोला हुंडई पर होगी। ये कैंप 23 दिसंबर तक चलेगा। बडोला हुंडई के सर्विस मैनेजर रामसिंह शेखावत ने बताया कि कैंप में बहुत प्रकार के आकर्षक ऑफर दिए जाएंगे। जिसमें 200 लक्की ग्राहकों को अपनी कार कि 1साल की वारंटी को बढ़ाया जाएगा। 1 हजार लक्की ग्राहकों को 2 हजार रुपए के अमेजन वाउचर या फ्यूल कार्ड नि:शुल्क दिया जाएगा। इसके साथ ही नि:शुल्क टॉपवाश, मैकेनिकल पाट्र्स पर 10 प्रतिशत, मैकेनिकल लेबर पर 20 प्रतिशत, वैल्यू एडेड सर्विस पर 20 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। साथ ही 50 पॉइंट चेकअप ओर नई कार खरीदारी पर 70 हजार तक आकर्षक डिस्काउंट दिया जायगा।