
राजसमंद, चेतना भाट। जिला मुख्यालय स्थित भूपाल नोबल्स स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय में हिन्दी पखवाड़े के तहत राष्ट्रीय स्तर की एक दिवसीय ई-संगोष्ठी का आयोजन किया गया। प्राचार्या डॉ. अपर्णा शर्मा ने अतिथि वक्ताओं का स्वागत किया। ई-संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर प्रो. किशोरीलाल रैगर, इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रो. योगेन्द्रप्रताप सिंह तथा एमएलएसयू के सहायक आचार्य डॉ. नवीन नन्दवाना थे। प्रो. किशोरीलाल रेगर ने संसद की हिन्दी: जनपथ की हिन्दी विषय पर हिन्दी भाषा के संवैधानिक पक्ष एवं उसके संसद में और आम जनता के बीच में हिन्दी भाषा के प्रयोग को लेकर विस्तृत व्याख्यान दिया। प्रो. योगेन्द्रप्रताप सिंह ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और हिन्दी विषय पर नई शिक्षा नीति और पूर्व शिक्षा नीतियों को लेकर जो स्थिति और अन्तर पर चर्चा की। डॉ. नवीन नन्दवाना ने बताया कि हिन्दी भाषा के विकास में वर्तमान समय में प्रिन्ट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का महत्वपूर्ण योगदान है। संगोष्ठी संयोजक डॉ. सम्पतलाल रेगर ने आभार जताया।