रेलमगरा से प्रहलाद गोठवाल। उपखण्ड क्षेत्र के जितावास ग्राम पंचायत में स्थित शिव समेलिया धाम पर करीब 55 से अधिक श्रमिक एकत्रित हुए और आगे की रणनीति बनाने पर चर्चा की। इन श्रमिकों का कहना है कि जीतावास में रविवार को हिंदुस्तान जिंक में कार्यरत श्रमिक जो कि पहले मोनू मारका में कार्यरत थे और फिर उनको चामुंडा कंपनी में भेज दिया था। लेकिन अब उनको हिंदुस्तान जिंक ने बाहर का रास्ता बता दिया। प्रशासन को कई बार ज्ञापन भी दिया लेकिन किसी प्रकार का कोई आश्वासन नहीं मिला। श्रमिकों का कहना है कि रोजगार नहीं होने के कारण उनके परिवार का जीवनयापन करना बहुत मुश्किल हो गया है। इनको अगर वापस रोजगार नहीं दिया गया तो जिला कलेक्ट्री में धरना प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान कुरज मंडल अध्यक्ष उदय लाल अहीर, पूर्व सरपंच अनिल चैधरी, जीतावास सरपंच पूरण चैधरी सहित हिंदुस्तान जिंक के सभी बेरोजगार श्रमिक उपस्थित थे।
मंदिर में किया पौधरोपण, काढ़ा वितरण
रेलमगरा उपखंड क्षेत्र में स्थित ग्राम पंचायत जीतावास में कुरज मंडल की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70 वें जन्मदिन पर समेलिया महादेव मंदिर प्रांगण में पौधरोपण किया गया। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष उदय लाल अहीर, पूर्व सरपंच अनिल चैधरी, जीतावास सरपंच पूरण चैधरी, शिव लाल जाट माधव लाल जाट, नंद लाल जटिया, रंग लाल गाडरी, मजीद खान, शिव सिंह, वरदी चंद कुमावत एवं भाजपा कुरज मंडल के कार्यकर्ता ने मिलकर 70 पौधे लगाए। इधर, सेवा सप्ताह के तहत ग्राम पंचायत गवारड़ी में काढ़ा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें पूर्व जिला प्रमुख नंदलाल सिंघवी, मंडल अध्यक्ष चतर सिंह राजावत, तर्केस्व्र गुप्ता आर्युवेद अधिकारी बद्रीलाल मेनारिया, भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य शांतिलाल, धनराज, ओंकार लाल, मोंटू, पुष्कर, राहुल, वासुदेव, पुष्कर सहित सैकड़ांे कार्यकर्ता उपस्थित थे और बड़े बुजुर्ग माता बहनों ने दवाइयों का सेवन किया।