
राजसमंद, चेतना भाट। स्थानीय कलाकारों के अभिनय से सजी हिंदी शॉर्ट फिल्म मैं ही क्यों के पोस्टर एवं टाइटल सॉन्ग का विमोचन आज संपन्न हुआ। साउंड एंड वेव्स के निदेशक डॉ आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि पोस्टर विमोचन कार्यक्रम अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ दिनेश राय सापेला के स्थानांतरण पर आयोजित विदाई समारोह के दौरान साउंड एंड वेव्स के बैनर तले निर्मित हिंदी शॉर्ट फिल्म मैं ही क्यों के पोस्टर एवं टाइटल गीत को लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक राजेश गुप्ता, अति विशिष्ट अतिथि जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी निमिषा गुप्ता एवं राजसमंद उपखंड अधिकारी (आईएएस) सुशील कुमार थे। शॉर्ट फिल्म में गीत को संगीतकार जोड़ी मनोज सुनील ने संगीत से सजाया है निधि टांक की आवाज में यह गीत डॉ आनंद श्रीवास्तव ने लिखा हैञ्। शॉर्ट फिल्म के बारे में जानकारी देते हुए डॉ श्रीवास्तव ने बताया कि यह फिल्म हाल के दौरान घटी हुई घटनाओं से प्रेरित होकर महिला हिंसा एवं बलात्कार के खिलाफ आवाज उठाने के उद्देश्य से बनाई गई है। इस फिल्म में स्थानीय कलाकारों ने अभिनय किया है। मुख्य कलाकारों में अभिनेत्री संगीता मीणा, रानू शर्मा, स्थानिय कलाकार फतेहसिंह राव बंकेश सनाढ्य, पवन शर्मा, महेंद्र कुमावत, भाविका बंधु, मुबारिक खान, बाबूदास वैष्णव सहित कई कलाकारों ने अभिनय किया है। राजसमंद के स्थानीय निवासी मनोज पोरवाड़ फिल्म के लेखक निर्देशक है। इस अवसर पर साउंड एंड वेव्स के भूषण शर्मा, कुमार दिनेश, डॉ जगदीश जीनगर, रूपेश पालीवाल, महेंद्र कुमावत सहित कई सदस्य उपस्थित थे।