हार जीत का नहीं विकास हासिल करना हमारा लक्ष्य : प्रधान गुर्जर

0

आमेट पंचायत समिति सभागार में प्रधान, उप प्रधान ने ग्रहण किया पदभार
राजसमंद। अणछी बाई गुर्जर एवं सज्जन सिंह सोलंकी ने बुधवार को शुभ मुहूर्त में आमेट पंचायत समिति कार्यालय में प्रधान व उप प्रधान पद का अपना कार्यभार संभाला। इस दौरान पंचायत समिति के महाराणा प्रताप सभागार में पंचायत समिति ने सम्मान समारोह आयोजित किया। इस मौके पर विकास अधिकारी राकेश पुरोहित तथा उनके कार्मिकों द्वारा सभी आगन्तुक मेहमानों का उपरणा ओढ़ाकर स्वागत किया। इस मौके पर विकास अधिकारी राकेश पुरोहित ने कहा कि वर्तमान में समस्त पंचायतों में गोचर भूमि पर लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है। मेरा सभी जनप्रतिनिधि से निवेदन है कि वह गोचर भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराते हुए गोवंश के लिए चारागाह की भूमि को आरक्षित करवा दें। इस अवसर पर संत मुमुक्षु राम महाराज ने अपने उद्बोधन में कहा कि जन प्रतिनिधियों का यह कर्तव्य होता है कि वह वोट बैंक की राजनीति नहीं करते हुए जनमानस की सेवा में अपना समय व्यतीत करें। तभी जनसेवक कहलाएंगे। मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म नही है। इस अवसर पर वर्तमान प्रधान अणछी बाई गुर्जर ने कहा कि मैं सभी के साथ में बिना भेदभाव के विकास कार्य करवाने के लिए प्रयास करूंगी । हार जीत तो आती जाती रहती लेकिन विकास कार्य करना ही हमारा लक्ष्य रहेगा। प्राथमिकता के आधार पर सबसे पहले संपूर्ण पंचायत समिति क्षेत्र के गांव में पेयजल की व्यवस्था, शिक्षा हेतु विद्यालयों का निर्माण तथा ग्रामीण क्षेत्रों को मुख्य सडक़ से जोडऩे के लिए सडक़ों का निर्माण करवाया जाएगा तथा राज्य सरकार के बहुआयामी योजना तहत आदर्श गांव के लिए पात्रता के आधार पर गांव को आदर्श गांव बनाने के लिए प्रयास किए जाएंगे तथा राज्य सरकार सहित विधायक सुरेन्द्रसिंह राठौड़ का साथ लेकर विकास कार्यों के नए आयाम स्थापित करना पंचायत समिति का उद्देश्य होगा। जिससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सबका साथ सबका विकास के एजेंडे को लेकर ही हम आगे बढ़ेंगे तथा सभी तरह के विकास कार्य समान रूप से पूरी पंचायत समिति में करवाए जाएंगे। पदभार ग्रहण समारोह में सन्त मुमक्षुराम रामद्वारा, पूर्व विधायक बंशीलाल खटीक, नगर अध्यक्ष सुनील गांधी, युवामोर्चा के रमन कंसारा, जिला परिषद सदस्य समुद्र सिंह चुंडावत, पंचायत समिति वार्ड सदस्य गोपी लाल लोहार, लालचंद भील, पारस बेरवा, नारायण लाल सालवी, गणेश कुमावत, नारायण लाल, सोनिया राठौड़, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रतापसिंह मेहता, राजेन्द्र लोहार, करन सिंह राव, हरिसिंह राव, हजारीलाल गुर्जर, सरपंच शिवचरण सिंह, दिनेश वैष्णव, नारायण लाल गुर्जर, शिव लाल गुर्जर, विधायक प्रवक्ता माधवसिंह पंवार, विक्रम सिंह चुंडावत, वीरेंद्र सिंह चुंडावत, फतेह सिंह, राजेश पालीवाल, मुकेश जोशी, सागर प्रजापत, दुर्गेश जोशी, मदन लाल पुरोहित, रतन सिंह राठौड़, पंचायत समिति के कार्मिक अधिकारी उगराजसिंह, घनश्याम सिंह राव, राजेश जोशी, कँवर लाल, शंकर लाल गुर्जर, मोहनलाल चंदेल, शांतिलाल हिरण, कालू लाल गुर्जर, प्रभु लाल गुर्जर, परमेश्वर सिंह, दिनेश सुथार, रंजीत सिंह, गोपाल सिंह, अंबालाल सालवी, हरी जोशी, बाबूलाल गुर्जर, देवी लाल जीनगर, रतन कीर, मदन लाल गुर्जर, देवेंद्र गुर्जर, राजेश, गजेंद्र तेली आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे। समारोह का संचालन मदनलाल पुरोहित ने किया।

उप प्रधान ने पदयात्रा कर जय सिंह श्याम के दर्शन किए


राजसमंद। नवनिर्वाचित उपप्रधान सज्जन सिंह सोलंकी ने अपने समर्थकों के साथ अपने पृथक गांव कानसिंह जी का खेड़ा के देवनारायण मन्दिर से नगर के आराध्य देव जयसिंह श्याम के मंदिर तक पदयात्रा करते हुए दर्शन किए। विधायक प्रवक्ता माधव सिंह पंवार ने बताया कि भाजपा के उपप्रधान पद के प्रत्याशी सज्जन सिंह सोंलंकी ने यह तय किया की अगर वह चुनाव जीतकर आतें तथा भाजपा का पंचायत समिति में बोर्ड बनकर उपप्रधान पद पर काबिज होंगे तो वह अपने गांव से पैदल चलते हुए नगर के आराध्य देव भगवान जयसिंह श्याम के दर्शन करने के लिए आएंगे। इसी के तहत गुरुवार को प्रात: 11:00 बजे सज्जन सिंह सोलंकी द्वारा अपने समर्थकों के साथ में अपने गांव के देवनारायण मन्दिर से पैदल चलते हुए ढोल नगाड़ों के साथ दर्शनार्थ हेतु पैदल रवाना हुए।इस पदयात्रा सज्जन सिंह का मुख्य चौराहों पर कार्यकर्ताओं एवं नागरिकों द्वारा स्वागत सत्कार किया गया। आमेट राजधराने की तरफ से ठाकुर दिलीप सिंह चुण्डावत द्वारा स्वागत सत्कार किया गया। इस अवसर पर साकरोदा आश्रम के सन्त करण सिंह,ठाकुर शम्भू सिंह सोंलंकी, नगर मंडल अध्यक्ष सुनील गांधी,युवा मोर्चा के रमन कंसारा, समाज सेवी हजारीलाल गुर्जर, विधायक प्रवक्ता माधव सिंह पंवार, गोविंद सिंह सारंगदेवोत, सागर प्रजापत, देवी लाल जीनगर, नाहर सिंह, कुंदन सिंह, रतन सिंह, कालू सिंह, शैतान सिंह, हड़मंत सिंह, इन्द्र सिंह, ठाकुर शम्भू सिंह सोलंकी, बाबूलाल गांधी, श्यामलाल टेलर, ओंकार सिंह, सोभाग सिंह, नारायणलाल कंसारा, चतर लाल डांगी, दीपक गोटवाल, राजेश पालिवाल, बबू सेठ,राजू डांगी,मनोहर लाल शर्मा आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here