राजसमंद। पुष्टिमार्गीय तृतीय पीठ प्रन्यास द्वारकाधीश मंदिर में दीपोत्सव के तहत आयोजित हो रहे मनोरथ के तहत प्रभुश्री द्वारकाधीश को हाथी दांत की सांगामाची में बिराजित किया गया। इस मौके पर श्रृंगार में पीठाधीश्वर गोस्वामी बृजेश कुमार महाराज ने ठाकुरजी को श्रीमस्तक पर श्याम जरी की छज्जे दार पाग जिस पर काम की चंद्रिका, शाम जरी का चाकदार वागा, वैसी सुथन, पीला कटी का पटका, हीरा के आभरण, पीले रेशमी ठाड़े वस्त्र धराय गए। इसके बाद शाम को शयन के दर्शन में ठाकुरजी को हाथी दांत की सांगामाची में बिराजित किया गया। प्रभुश्री द्वारकाधीश के इन दर्शनों के लिए काफी श्रद्धालु द्वारकाधीश मंदिर पहुंचे। जिन्हें कोरोना गाइडलाइन के अनुसार दर्शन करवाए।
कांकरोली पहुंचे पीठाधीश्वर
दीपोत्सव आयोजन को लेकर तृतीय पीठाधीश्वर गोस्वामी बृजेश कुमार महाराज कांकरोली मंदिर पहुंचे। जहां द्वारकाधीश मंदिर अधिकारी भगवतीलाल पालीवाल, सहायक अधिकारी गणेशलाल सांचीहर, समाधानी राजकुमार गौरवा, मंदिर पुरोहित पंडित बिंदुलाल शर्मा, सुरक्षा प्रभारी भंवरसिंह के नेतृत्व में सेवाकर्मियों ने अगुवानी की।