राजसमंद, चेतना भाट। दिसम्बर की हाड़ कंपा देने वाली ठंड के बीच लोगों ने नव वर्ष 2021 को स्वागत करते हुए 2020 को कोरोना महामारी के दौरान बदले माहौल, लोक डाउन, बेरोजगारी, आर्थिक तंगी के साथ ही उन तमाम मुसिबतों, तकलिफों एवं परेशानियों को भूली बिसरी यादों के साथ अलविदा किया। ईधर कोविड-19 की वैक्सिन आने से लोगों को नव वर्ष 2021 में कोरोना से निजात पाने की भी उम्मीद है। हालांकि वैक्सिन के टीके लगाए जाने को लेकर सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग भी प्रयासरत है। ईधर, नव वर्ष के स्वागत में पहले से ही लोगों ने जिले की कई होटलों एवं पर्यटन स्थलों पर स्थित रेस्टोरेंटों को बुक कर लिया। दिन भर स्वागत की तैयार करने के बाद शाम होते ही साज सज्जा की गई होंटले रोशनी से नहा उठी। लोग शाम को ही बुक की गई होटलों में पहुंच गए तथा जमकर पार्टी मनाते हुए ठिक रात 12 बजे ही आतिशबाजी के साथ नववर्ष 2021 का स्वागत किया।
शहर में बंद कराए बाजार
नव वर्ष की पूर्व संध्या 31 दिसम्बर को शाम की सात बजते ही पुलिस के गश्त दल का वाहन ने दूकादारों को अपने प्रतिष्ठान बंद करवाने प्रारंभ कर दिए। शहर के बाजार में ठेला लेकर सब्जी एवं फल विक्रेता अपना ठेला लेकर घर की ओर निकल पड़े तो वहीं दूकानदारों ने भी तुरंत अपने प्रतिष्ठानों के शटर गिरा दिए। न मानने वालों को गश्ती दल वाहन से माईक के द्वारा तुरंत दूकान बंद करने का आदेश दिया गया। 31 दिसम्बर को साल का आखिरी दिन होने के कारण लोगों को कोविड-19 के प्रति लापरवाही बरतने से रोकने के लिए यह कदम उठाया गया।