हर रोज औसतन 20 मरीज आ रहे सामने

0
संक्रमण से राहत : राजसमंद जिले में धीरे-धीरे कम हो रहे संक्रमित

अब तक कोरोना से 43 लोगों की मौत, राजसमंद में लगातार बढ़ता कोरोना
राजसमंद, चेतना भाट। राजसमंद में पिछले एक माह से कोरोना लोगों में कोरोना लगातार बढ़ता जा रहा है। दिसम्बर से पूर्व एवं प्रारंभ में कोरोना काबू होते दिख रहा था। लेकिन एक माह से लगातार बढ़ते मामलों के चलते कोरोना का खतरा जान आफत बनता जा रहा है। प्रति दिन मिलने वाली जांच के सेम्पल के रिपोर्ट में पिछले एक माह में कुछ ही रिपोर्ट में कोरोना संक्रमितों की संख्या कम दिखाई है। जबकि पूरे माह में औसतनत 20 से 25 कोरोना संक्रमित सामने आ रहे है। जबकि राज्य के कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो कोविड-19 महामारी का असर घटता जा रहा है। लेकिन राजसमंद में राज्य के वितरित हालात बनते जा रहे है। यहां संक्रमितों की संख्या में कमी होने की बजाय लगातार बढ़ती जा रही है और हर रोज 20 से 25 मामले सामने आ रहे है। एक दिसम्बर से अब तक लगभग 78 हजार संक्रमितों की जांच की गई है। वहीं जिले में अब तक कुल 43 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 38 सौ के करीब संक्रमित रिकवर हो चुके है। इसी के साथ जिलें के एक्टिव मामलो की बात की जाए तो अभी 335 एक्टिव कैस है जिसमें से 287 होम आईशोलेनशन किए गए है।

जिले में 25 नए कोरोना संक्रमित

राज्य स्तर से बुधवार को प्राप्त कोरोना सैम्पल की जांच रिपोर्ट में जिले से 25 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए है। जिनमें राजसमंद ब्लॉक से 10 व्यक्ति, नाथद्वारा खमनोर ब्लॉक से 7 व्यक्ति, देवगढ़ ब्लॉक से 1 व्यक्ति, आमेट ब्लॉक से 1 व्यक्ति, केलवाड़ा ब्लॉक से 3 व्यक्ति एवं भीम ब्लॉक से 3 व्यक्ति संक्रमित पाए गए है। सभी को स्थिति के अनुसार घर पर तथा संस्थागत आइसोलेशन में रखा गया है तथा पोजिटिव के सम्पर्क में आने वाले लोगों के सैम्पल लेने की कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here