
राजसमंद, चेतना भाट। सविता संस्कृत संस्थान एवं संस्कृत भारती के तत्वाधान में देवथड़ी गांव स्थितलक्ष्मी नारायण मंदिर प्रांगण में गीता जयंती महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया। पंडित आचार्य अर्जुनकृष्ण पालीवाल ने बताया कि संस्था के कोषाध्यक्ष सुनीता पालीवाल ने संस्था का परिचय करवाया तथा संस्था अध्यक्ष मोहनलाल कुमावत ने संस्कृत की वर्तमान में महत्ती आवश्यकता पर प्रकाश डाला। अर्जुन कृष्ण पालीवाल ने गीता जयंती पर गीता कि आज के समय की महती उपादेयता को बताते हुए संस्कार और मानव के कर्म और भक्ति ज्ञान को बताते हुए प्रत्येक वर्ग के लिए गीता ज्ञान आवश्यक है और कहा कि यह कोई जाति विशेष या संप्रदाय विशेष का ग्रंथ नहीं है यह गीता ग्रंथ प्राणी मात्र का कल्याण करने वाला ग्रंथ बताया। भगवान श्री कृष्ण के जीवन का अनुभव ही गीता है अपने स्वयं के कल्याण के लिए मोक्ष प्राप्ति का मार्ग प्रशस्त गीता के माध्यम से निश्चित होता है। कमलेश वैष्णव ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए धन संग्रह निधि के अभियान की विस्तृत जानकारी दी। इसके बाद श्रीमद भगवत गीता की पुस्तकों का वितरण किया गया। कर्यक्रम में धवल पालीवाल, सिद्धांत गौड़, कपिल पालीवाल, हरिशंकर, नारायणलाल पालीवाल, प्रेमशंकर पालीवाल, घनश्याम पालीवाल, रमेश प्रजापत, हीरालाल प्रजापत, लेहरुलाल कुमावत मौजूद थे।
ऑपरेशन नेगेटिव अभियान में लगे कार्मिकों को करेंगें सम्मानित
राजसमंद। ऑपरेशन नेगेटिव महाअभियान में कोरोना के विरुद्ध विशाल जन आंदोलन में घर परिवार सुरक्षित रहने के साथ ही आम नागरिक को जागरूक बनाने के उद्वेश्य के साथ पुरा किया जा रहा है। जिला प्रशासन एवं जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन नेगेटिव अभियान में सिविल डिफेंस, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, नर्सिंग स्टूडेंट्स, स्काउटर, शिक्षक व शिक्षिका अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं और कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने की बेहतर से बेहतर कोशिश कर रहे हैं। जिला स्वीप कोऑर्डिनेटर राम प्रकाश शर्मा ने बताया कि 1 जनवरी 2021 को जिला कलेक्टर पोसवाल द्वारा शहर के विभिन्न वाचिंग पांईन्ट्स लगे कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।