
उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का हुआ सम्मान
राजसमंद, चेतना भाट। आमजन को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य से सम्बन्धित कोई भी सेवाएं लेने के लिए परेशान नहीं होना पड़े एवं ग्रामीणों को विभाग की समस्त जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके इसके लिए स्वास्थ्य कार्यकर्ता स्वप्रेरित होकर कार्य करें। जिससे कार्यक्रमों में शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने के साथ ही आमजन भी योजनाओं का लाभ ले सके। यह निर्देश सीएमएचओ डॉ. प्रकाशचन्द्र शर्मा ने सोमवार को ब्लॉक स्तरीय समीक्षा बैठक में दिए। डॉ. शर्मा ने स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं से कहा कि कार्यक्रमों के तहत लक्ष्य प्राप्त करने में आ रहे वाजिब कारणों से चिकित्साधिकारी प्रभारी का अवगत कराएं। लेकिन कार्य करने में किसी भी प्रकार की कौताही नहीं बरतें। बैठक में जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेश मीणा ने गर्भवती महिलाओं के शीघ्र पंजीयन, प्रसव के पूर्व की एवं बाद की जांच, संस्थागत प्रसव, टीकाकरण, मातृ एवं शिशु मृत्यु समीक्षा सहित विभिन्न मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य से सम्बन्धित कार्यक्रमों की भौतिक एवं वित्तीय समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में उत्कृष्ट कार्य करने पर कालेसरिया उपस्वास्थ्य केन्द्र की एएनएम सीक्षी देवी तथा कुंवाथल पर कार्यरत स्वास्थ्य कार्यकर्ता संजू चौधरी को सीएमएचओ डॉ. शर्मा ने सम्मानित किया। इस अवसर पर खण्ड मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. महावीर प्रसाद, खण्ड कार्यक्रम प्रबंधक उत्तम मेंवाड़ा सहित चिकित्साधिकारी प्रभारी एवं स्वास्थ्य कार्यकताएं उपस्थित थी।
निष्काम सेवा दिवस पर तीन दिवसीय कार्यक्रम
राजसमंद। निष्काम सेवा की प्रतीक डॉ. पुष्पा खिलनानी की तृतीय पुण्य तिथि पर निष्काम सेवा दिवस के रूप में विभिन्न गांवों में तीन दिवसीय सेवा कार्य किए जाएंगे। कार्यक्रमों को लेकर सोमवार को 100 फीट रोड स्थित आनंदराज कुटीर में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें 15 से 17 दिसम्बर तक आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की रूप रेखा तैयार करते हुए कार्यक्रमों का स्थान, समय एवं रूट चार्ट निर्धारण कर कार्य योजना तैयार की गई ताकि जिले में पूर्व में चिन्हित असहाय एवं जरूरतमंद परिवारों को आवश्यकता अनुसार राशन सामग्री, ऊनी कम्बल, जूता-चप्पल, वस्त्र आदि उनके घर जाकर उपलब्ध कराया जा सके। डॉ. विजय कुमार खिलनानी ने विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की। सदस्यों ने सहयोग कर कार्यक्रम सुव्यवस्थित रूप से सम्पादित करने का आश्वासन दिया।