
राजसमंद, चेतना भाट। की टीम ने महात्मा गांधी नरेगा स्थलों पर कार्य करने वाले करीब 90 श्रमिकों के कोरोना सेम्पल लेकर जांच के लिए भेजे गए। इस अवसर पर सरपंच रतनलाल भील, उपसरपंच दिग्विजयसिंह भाटी, ग्राम विकास अधिकारी निधि आचार्य, सुरेशचन्द्र पुर्बिया, तुलसीराम तेली आदि उपस्थित थे।