स्वास्थ्य कार्यक्रमों एवं योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित

0
राजसमंद। सीएचसी देवगढ़ के प्रकोष्ठो एवं वाड्र्स का अवलोकन करते सीएमएचओ डॉ. प्रकाश चन्द्र शर्मा।

सीएमएचओ एवं आरसीएचओ ने की समीक्षाए दिए निर्देश
राजसमंद, चेतना भाट। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग अन्तर्गत संचालित विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों, जनकल्याणकारी योजनाओं एवं मौसमी बिमारियों की रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं चिकित्सा अधिकारी प्रभारीयों से सीएमएचओ डॉ प्रकाश चन्द्र शर्मा एवं जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेश मीणा ने विस्तार चर्चा कर समीक्षा की तथा राष्ट्रीय कार्यक्रमो में शत प्रतिशत उपलब्धि हांसिल करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने गर्भवती महिलाओं का शिघ्र पंजीयन, प्रसव पूर्व जांच, संस्थागत प्रसव, टीकाकरण, मातृ एवं शिशु मृत्यु समीक्षा, इंदिरा प्रियदर्शनी बेबी किट वितरण एवं पोर्टल पर इन्द्राज, परिवार कल्याण कार्यक्रम, नि:शुल्क दवा एवं जांच योजनाए मौसमी बिमारीयों की बिमारीयों की रोकथाम के उपाय सहित कई राष्ट्रीय कार्यक्रमो की गांव वार समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सीएमएचओं डॉ प्रकाश चन्द्र शर्मा ने देवगढ़ सीएचसी का निरीक्षण किया जहां चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ अनुराग शर्मा ने सीएचसी के प्रकोष्ठो एवं वाड्र्स का अवलोकन करवाया तथा वहां मरीजो को दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here