
शिशु स्वास्थ्य विषयक गोष्ठी एवं फोलोअप उपचार शिविर आयोजित
राजसमंद, चेतना भाट। हरिहर सेवा संस्थान की ओर से चांद कंवर रामपाल नवाल (विजयनगर) की स्मृति में रविवार को समीपवर्ती धांयला ग्राम पंचायत अन्तर्गत देवरों का खेड़ा में शिशु स्वास्थ्य विषयक गोष्ठी, फोलोअप उपचार शिविर, पौष्टिक खुराक वितरण एवं कोरोना बचाव जागरूकता वार्ता आदि कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें गांव के चारभुजा मंदिर प्रांगण में डॉ. विजय कुमार खिलनानी ने बस्तीवासियों को शिशु स्वास्थ्य के बारे में विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि छह माह के बच्चे को बैठना एवं एक वर्ष आयु के बच्चे को चलना आना चाहिए एवं यदि ऐसा नहीं होता है तो समझना चाहिए कि बच्चा कुपोषित है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ एवं निरोगी रहने के लिए स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता आवश्यक है। उन्होंने शिशु मृत्यु के मुख्य कारण दस्त, कुपोषण एवं निमोनिया बताते हुए रोगों के लक्षण एवं बचाव के उपाय समझाते हुए स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता रहने के लिए कहा। इसके बाद आयेाजित फोलोअप उपचार शिविर में डॉ. खिलनानी ने बच्चों की जांच कर दवाईयां दी। पूर्व प्रसाविका वल्लभ कुमावत, मुकेश साहू एवं मीठूदास वैष्णव ने व्यवस्थाओं में सहयोग दिया। इसके बाद हरिहर सेवा संस्थान की ओर से सभी ग्रामीणों को पौष्टिक खुराक का वितरण किया गया। गोष्ठी में विशनी राजपूत, कमला सेन, कोमल कुंवर, राधा वैष्णव, मनोहरसिंह देवड़ा, सागर सेन, धूलीराम प्रजापत आदि मौजूद थे। ग्रामीणों को कोरोना महामारी से बचाव के लिए बरती जाने वाली सावधानियों से भी अवगत कराया एवं सजग रहकर अपनी व परिवार की सुरक्षा करने पर जोर दिया।