
राजसमंद, चेतना भाट। सभी आशाएं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की महत्वपूर्ण सदस्य है जो समुदाय को विभाग की स्वास्थ्य सेवाओं से जोड़ती है तथा आमजन को जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों के बारे में जानकारी देती है। सभी को विभागीय नवाचारों, नवीन योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी होने के साथ ही पात्र लोगो को लाभांवित करने की जानकारी होनी आवश्यक है। तभी स्वयं द्वारा किए गए कार्यों का मूल्यांकन कर किया जा सकता है। यह निर्देश सीएमएचओ डॉ. प्रकाशचन्द्र शर्मा ने रेलमगरा सीएचसी सभागार में आयोजित आशाओ की ब्लॉक स्तरीय समीक्षा बैठक में दिए। बैठक में उन्होंने प्रजेंटेशन के माध्यम से आशाओं द्वारा गांव एवं सेक्टर वार द्वारा किए जा रहे कार्यों, गर्भवती महिला, शीघ्र पंजीयन, प्रसव पूर्व जांच, संस्थागत प्रसव, प्रसव बाद मां एवं नवजात शिशु की जांच, टीकाकरण आदि की समीक्षा की तथा सभी राष्ट्रीय कार्यक्रमों में पूरा सहयोग करने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान आशाओं का विभाग अंतर्गत संचालित सभी कार्यक्रमों एवं योजनाओ को लेकर आमुखीकरण भी किया गया। इस अवसर पर खण्ड सीएमएचओ डॉ. राजेन्द्र प्रसाद शर्मा, जिला आशा समंवयक हरिशंकर शर्मा, खंड कार्यक्रम प्रबंधक प्रकाश रेगर सहित सभी महिला स्वास्थ्य मार्गदर्शिका एवं ब्लॉक के कार्मिक उपस्थित थे।
आज होगा क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन
राजसमंद। समीपवर्ती कुंवारिया कस्बे के खेल मैदान पर चल रही मेवाड़ बाबा रामदेव सालवी समाज की प्रथम जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन शनिवार को दिनभर खेल मैदान पर रोमांचित मैच देखे गए। आयोजक गोपाल सालवी ने बताया कि शनिवार को पहला मैच भीलवाड़ा बनाम आसींद के बीच खेला गया, जिसमें आसींद टीम विजेता रहीं। दूसरा मैच खटामला बनाम उदयपुर के बीच हुआ जिसमें खटामला 21 रन से विजयी हुई। तीसरा मैच बोरज बनाम भीलवाड़ा के बीच हुआ जिसमें 5 विकेट से भीलवाड़ा जीती। चौथा मैच कांगनी बनाम मेवाड़ क्लब कुंवारिया के बीच हुआ जिसमें 7 विकेट से कांगनी टीम ने जीत दर्ज कराई। आसींद व कांगनी टीम ने अपना मैच जीतकर सेमीफानल में प्रवेश किया। इस दौरान सरपंच ललित श्रीमाली, गोपाल पालीवाल, हुक्मीचंद सालवी, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी पंकज सालवी, सोहनलाल सालवी, गोवर्धन दास वैष्णव, बद्रीलाल सालवी, भगवतीलाल आचार्य सहित कई दर्शक मौजूद थे। रविवार को सेमीफाइनल व फाइनल मैच होंगे उसके बाद प्रतियोगिता का समापन होगा।