देलवाड़ा। शिक्षा विभाग के स्माइल-2 कार्यक्रम के तहत आ रही समस्याओं को लेकर शिक्षक संघ प्रगतिशील जिला उपाध्यक्ष योगेंद्रसिंह झाला ने शिक्षा मंत्री को पत्र लिख समस्याओं से अवगत कराते हुए समाधान का आग्रह किया। झाला ने पत्र में बताया कि घर-घर जाकर गृह कार्य देने व संकलन करने वाले शिक्षकों के साथ ही छात्रों मे कोरोना संक्रमण का खतरा है, कक्षा एक से आठ तक हर बच्चे व विषय की पोर्ट फोलियो नफाइल बनाने मे कम से कम आठ सौ फाइले चाहिए, साथ ही हर विषय में गृह कार्य देने के लिए फोटो कापी करवाने का प्रतिदिन न्यूनतम खर्च तीन सौ से चार सौ रुपए आती है, प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कम्प्यूटर, प्रिन्टर आदि संसाधन उपलब्ध नहीं होने से गृहकार्य एवं अभ्यास कार्य देने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है और आर्थिक भार पड़ रहा है, ग्रामीण क्षेत्र में अभिभावकों के पास स्मार्ट फोन नहीं है तथा नेटवर्क की समस्या भी रहती है। ऐसे मे अभिभावक फोन अपने कार्य स्थल पर साथ ले जाने के बाद बच्चों की पढ़ाई नहीं हो पाती है और इसके बिना गतिविधि अभ्यास के गृहकार्य देना उचित नही है। उन्होंने मंत्री से कंटेनमेंट जोन को छोडक़र अन्य स्थानों पर बालकों को कक्षावार बुलाकर 2 घंटे गतिविधि करवाकर गृहकार्य देने की अनुमति प्रदान करवाने का आग्रह किया।