स्कूल बंद आरटीई का पैसा भी बंद कैसे मनाए दीवाली?

0

कई स्कूलों को 2018-19 का पैसा भी नहीं मिला
राजसमंद, चेतना भाट। वैश्विक महामारी कोरोना के चलते जिले के सभी निजि स्कूलों की स्थिति बड़ी दयनीय बनी हुई है। लंबे समय से स्कूल बंद रहने से स्कूल संचालकों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। जिले के आधे से अधिक स्कूल भवन किराये पर चल रहे है। ऐसे मे स्कूल भवनों का किराया चुकाना भी भारी पड़ रहा है। वहीं बिजली पानी का पैसा भी नहीं चुकाया जा रहा है। स्कूल में आरटीई के तहत नि:शुल्क बच्चों के अध्ययन से सरकार की ओर से दिया जाने वाला पैसा भी करीब दो वर्षों से बकाया चल रहा है। ऐसी स्थिति मे निजि स्कूल संचालकों के लिए दिवाली का त्यौहार मनाना भी मुश्किल हो रहा है। दिनेश कुमार व दिलीप कुमार पारासर ने बताया कि निजि स्कूलो की ऐसी स्थिति पहले कभी नहीं देखी थी जो दीन आज देखने को मिल रहे है। जिले में निजि स्कूलों के बंद होने से हजारों शिक्षित वर्ग बेरोजगार हो गए है, जो मात्र शिक्षण कार्य से ही अपना घर परिवार को चला रहे है। निजि स्कूल संचालकों ने शिक्षा विभाग व सरकार से आरटीई की किश्तों का भुगतान शीघ्र कराने की माँग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here