
राजसमंद, चेतना भाट। नो मास्क नो एंट्री अभियान के तहत कोविड-19 से बचाव को लेकर अक्षय पात्र की ओर से राप्रावि वालरा भील बस्ती में बच्चों को राष्ट्रीय युवा अवार्डी प्रकाश बोलीवाल व नेहरू युवा केन्द्र राष्ट्रीय युवा कोर स्वयं सेवक धर्मेश खटी के सहयोग से मास्क का वितरण किया गया। इस मौके पर बोलीवाल ने बच्चों के बिना मास्क के घर से बाहर नहीं निकलने, बिना मास्क वाले व्यक्ति को घर में प्रवेश नहीं देने तथा घर पर ही नियमित अध्ययन करने के लिए प्रेरित किया। संस्था प्रधान नंदलाल भील ने बच्चों को नियमित पढ़ाई के साथ ही व्यक्तिगत सफाई रखने पर जोर दिया।