
राजसमंद, चेतना भाट। आगामी पंचायत राज चुनाव में प्रत्येक मतदान केन्द्र पर 2-2 स्काउट गाइड राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार की कोरोना गाइड लाईन की पालनार्थ एवं दिव्यांग मतदाताओं को सुगम मतदान कराने, बीमार एवं असहाय व्यक्तियों की सेवा, व्हील चेयर पर बुजुर्ग मतदाताओं को मतदान बुथ तक लाने व ले जाने, मतदाताओं की कतार बनाना, सोशल डिस्टसिंग की पालना कराना, नो-मास्क नो एंट्री की क्रियांविति, मास्क लगवाना, मतदाताओं को सेनेटाईज करवाना आदि कार्यों को सम्पादिक करवाने के लिए स्काउट्स स्थानीय संघ के वोलेंटियर को प्रशिक्षित किया जा रहा है। संघ सचिव धर्मेन्द्र गुर्जर ने बताया कि जिले कई विद्यालयों में प्रशिक्षकों की ओर से स्काउट्स वोलेंटियर्स को चुनावी कार्यों के दी जाने वाली सेवाओं के प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस अवसर पर प्रभारी शिक्षक के रूप में धीरसिंह तंवर, सत्यनारायण शर्मा, रामरतन पालीवाल आत्मा, मुकेश कुमावत, बनवारीलाल, महेन्द्र कुमार जेलिया, जसराज सालवी, प्रेमशंकर सुथार, पंकज पालीवाल, जगदीशचन्द्र भील, केशुलाल भील, राजेश कुमार शर्मा, गजेन्द्रसिंह सोलंकी, अरूण प्रजापत, मांगीलाल प्रजापत, दिनेशचन्द्र पूर्बिया, दुर्गाप्रसाद आदि उपस्थित थे।