राजसमंद, चेतना भाट। जिले में चारभुजा क्षेत्र के राउमावि उमरवास में भारत स्काउट गाइड स्थापना दिवस पर शनिवार को समाजसेवियों द्वारा स्काउटरो व गरीबों को गणवेश वितरण की गई। स्काउट प्रभारी विक्रमसिंह सोलंकी ने बताया कि प्रधानमंत्री शील्ड प्रतियोगिता के तहत जरूरतमंद व दिव्यांग स्काउट को समाजसेवी भंवरीदेवी बुनकर रत्ना का गुड़ा व प्रभु दास वैष्णव द्वारा 55 स्काउट गाइडों को गणवेश प्रदान की गई। समारोह में प्रधानाचार्य गणेश राम बुनकर, जय प्रकाश स्वामी, पवन कुमार भाट, हेमराज सैनी, लक्ष्मण राम भाटी, ओम प्रकाश सालवी व विक्रमसिंह चारण उपस्थित थे।