सोलंकी जिला हैण्डबॉल एसोसिएशन के निर्विरोध जिलाध्यक्ष निर्वाचित

0

राजसमंद/चेतना भाट। नेशनल हाईवे आठ बडारड़ा स्थित होटल शिव विला में रविवार को जिला खेल अधिकारी चांद खान पठान, निर्वाचन अधिकारी चन्द्रभानसिंह चुण्डावत के निर्देशन में पर्यवेक्षक प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वजीतसिंह शक्तावत की मौजूदगी में जिला हैण्डबॉल एसोसिएशन के चुनाव संपन्न हुए। जिसमें सर्वसम्मति से युवाउद्यमी चंद्रभानसिंह सोलंकी (कानजी का खेड़ा) को जिलाध्यक्ष के पद पर निर्विरोध निर्वाचित किया गया। नव निर्वाचित जिलाध्यक्ष चंद्रभानसिंह सोलंकी ने अपनी कार्यकारिणी का गठन किया जिसमें हरिओमसिंह चुण्डावत सचिव, प्रभुप्रकाशसिंह चुण्डावत सहसचिव, संजय कानेरिया, जशवंतसिंह चुण्डावत, किशनसिंह खेड़ा उपाध्यक्ष, श्यामसिंह कोषाध्यक्ष के साथ रतनसिंह बल्ला, राजू टैलर, उदयभानङ्क्षसंह व देवेंद्रसिंह को सदस्य मनोनित करते हुए जिलेभर में नो क्लबों का गठन किया गया। इस दौरान मांगीलाल रेबारी, शौरभ लढ्ढा, शौरभ पालीवाल, मुकेश श्रीमाली, राजेन्द्रसिंह राठौड़ सहित कई खेलप्रेमी मौजूद थे। गौरतलब है कि जिले में पहली बार हुए हैंडबॉल एसोसिएशन के चुनाव के सोलंकी पहले अध्यक्ष होंगे। इस मौके पर हैंडबॉल खिलाडिय़ों ने सोलंकी को बधाइयां देते हुए आशा व्यक्त की है कि कार्यकारिणी के गठन से हैंडबॉल के खिलाडिय़ों को बढ़ावा मिलेगा और उनके नेतृत्व में खिलाड़ी राज्य और राष्ट्रीय स्तर तक अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर पाएंगे।
फोटो राज पीएच 1 राजसमंद। जिला हैण्डबॉल एसोसिएशन के निर्विरोध जिलाध्यक्ष निर्वाचित हुए चंद्रभानसिंह सोलंकी का स्वागत करते पदाधिकारी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here