नव विवाहित जोड़ों ने ठाकुरजी को लगाया धोक
राजसमंद, चेतना भाट। सोमवती अमावस्या पर सोमवार को चारभुजा गढ़बोर में श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा। दिन भर प्रभुश्री चारभुजानाथ के दर्शनों के लिए दिनभर श्रद्धालूओं का तांता लगा रहा। स्थानीय सहित दूर-दराज के दर्शनार्थी चारभुजा पहुंचे। इधर, महिलाओं ने पीपल की पूजा अर्चना कर परिक्रमा लगाई तथा प्रसाधन सामग्री बांट कर दान पुण्य किया। सोमवती अमावस्या के पावन अवसर पर भक्तजनों ने पूरे मंदिर को पुष्प मालाओं से श्रृंगारित किया। वहीं चारभुजानाथ को बड़े-बड़े गुलाब के फुलों का हार का विशेष श्रृंगार धराया गया। प्रात: मंगला आरती में मंदिर प्रांगण दर्शनार्थियों से खचाखच भर गया। प्रात: साढ़े 11 बजे भोग आरती के बाद दर्शनार्थियों की संख्या बढ़ती गई। दर्शनार्थियों ने कतार में खड़े होकर चारभुजानाथ के दर्शन किए। मारवाड़ से चारभुजा पहुंचे एक नए नव विवाहित जोड़े ने चारभुजानाथ के दरबार में धोक की रस्म निभगाई। इसी के साथ दिन भर कई नवविवाहित जोड़ों ने भी ठाकुरजी के समक्ष धोक की रस्म पूरी कर सफल और सुखी जीवन की कामना की। इससे पूर्व रविवार को रात्रि में पूरी रात्रि भजन कीर्तन के आयोजन हुए। सोमवार को कस्बे में श्रद्धालुओं की आवाजाही होने से बाजारों में काफी रौनक रही। चारभुजा देवस्थान पार्किंग स्थल में वाहन की पार्किंग की जगह नहीं होने से यात्रियों ने सेवंत्री रोड पर ही अपने वाहनों का खड़ा का दिया जिससे मार्ग अवरूद्ध होने से अन्य यात्रियों का काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। मौके पर यातायात पुलिस व्यवस्था नहीं होने से वाहनों की मनमर्जी की पार्किंग कर देने से यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी।
पुष्टिमार्गीय तृतीय पीठ प्रन्यास द्वारकाधीश मंदिर कांकरोली में सोमवती अमावस्या के पावन अवसर पर सोमवार को प्रभुश्री द्वारकाधीश को विशेष श्रृंगार धराया गया। इस मौके पर प्रभुश्री द्वारकाधीश को श्रीमस्तक पर केसरी छोटी कुले, जिस पर काम का जोड़़, अमरसी चाकदार वागा, वैसी सुथन, वैसा मौजा, लाल कटी का पटका, मिल्मा आभारण, मेघश्याम ठाड़े वस्त्र एवं अदरंग वीस्मा गदल धराई गई। इस अवसर पर ठाकुरजी के दर्शनों के लिए सैंकड़ों श्रद्धालू मंदिर पहुुंचे जिन्हें कोरोना गाईड लाईन के अनुसार दर्शन करवाए गए। ईधर, सोमवती अमावस्या पर महिलाओं ने कमल चौक स्थित तुलसी के क्यारे मेें दीप प्रज्ज्वलित कर पारिवारिक सुख समृद्धि की कामना की।
फोटो राज पीएच 7
राजसमंद। सोमवती अमावस्या के पावन अवसर पर गढ़बोर चारभुजा मंदिर में लगी श्रद्धालुओं की भीड़।