
राजसमंद, चेतना भाट। अखिल भारतीय कांगे्रस कमेटी अध्यक्षा सोनिया गांधी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में जिला युवा कांगे्रस जिला अध्यक्ष गौरव आचार्य के सान्निध्य में बुधवार को कांकरोली पुराना बस स्टेण्ड पर चिकित्सा शिविर एवं मास्क वितरण का आयोजन किया गया। शिविर में डॉ. मोहित सामरिया एवं नर्सिंग स्टाफ ने अपनी सेवाएं देते हुए कुल 71 लोगों की स्वास्थ्य जांच की एवं नि:शुल्क दवाईयां दी। युकां कार्यकर्ताओं ने आमजन को एक हजार मास्क का वितरण किया। शिविर में विधानसभा अध्यक्ष हरजेन्द्रसिंह चौधरी, विधानसभा महासचिव गनी मोहम्मद, जिला उपाध्यक्ष दिलीप जोशी, धर्मेश खटीक, प्रकाश खटीक, शंकर खटीक, अबरार खान, उमेश पालीवाल, प्रहलाद शर्मा आदि कार्यकर्ताओं ने सहयोग प्रदान किया।