राजसमंद, चेतना भाट। प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा व सेवादल प्रदेशाध्यक्ष हेमसिंह शेखावत के निर्देशानुसार सेवादल जिला अध्यक्ष पुष्कर श्रीमाली ने हाल ही में होने वाले जिला परिषद व पंचायत समिति के चुनाव को लेकर चुनाव प्रभारी नियुक्त किए। श्रीमाली ने सभी ब्लॉकों पर प्रभारी नियुक्ति कर कांग्रेस पार्टी को विजय दिलाने में कांग्रेस सेवा दल की महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के निर्देश दिए। उन्होंने राजसमंद प्रभारी अब्दुल सत्तार, सुनील पालीवाल, देवनारायण खटीक, कमलाशंकर श्रीमाली, भवानीशंकर श्रीमाली, सुरेश कुमावत, नाथद्वारा ब्लॉक प्रभारी किशोर सोनी, दर्पण पालीवाल, भगवतसिंह, कन्हैयालाल, नरेंद्र कुमार एवं आमेट के लिए प्रभारी प्यारेलाल कुमावत, दिलीप दरक, नरेंद्र प्रजापत को नियुक्त किया।