देलवाड़ा। देलवाड़ा कस्बे में सूने मकान में घुसे चौरों ने जैवरात सहित नकदी पर हाथ साफ करते हुए पार कर ली। मुस्लिम मोहल्ले निवासी मोहम्मद उमर अपने परिवार के साथ उदयपुर गए हुए थे। 2 दिन बाद मंगलवार को उदयपुर से आने के पश्चात उन्होंने अपने घर में बिखरे सामन को देखकर होंस उड़ गए। उन्होंने देखा कि उनके घर से 250 ग्रामचांदी के पायजेब, आधा तोला सोने की 2 टोकरी, 15 हजार नकदी पार हो गई इसके अलवा उदयपुर ग्रामीण बैंक की पासबुक, देलवाड़ा एसबीआई बैंक की पासबुक भी गायब मिली। मोहम्मद उमर पिता पीर खान ने चोरी की रिपोर्ट देलवाड़ा पुलिस में दी। पुलिस ने मौका मुआयना कर जांच शुरू कर दी है। गौरतलब है कि इन दिनों देलवाड़ा क्षेत्र में चोर सक्रिय है जिसके कारण चोरियां रुकने का नाम नहीं ले रही है।