राजसमंद, चेतना भाट। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की खंड स्तरीय बैठक शनिवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रकाश शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें विभाग के सभी अधिकारी और कर्मचारियों ने भाग लिया। जिला स्तरीय अधिकारी डॉ सुरेश मीणा आरसीएचओ ने विभागीय कार्यं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। डॉ प्रकाश शर्मा ने खंड के सभी राज्य एवं राष्ट्रीय कार्यक्रमों की प्रगति पर बिंदूवार विस्तृत चर्चा की। डॉ शर्मा ने मुख्य रूप से निर्देश दिए की 12 सप्ताह के भीतर हर हाल में प्रसव पूर्व सेवाओं के लिए रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित किया जाए ताकी महिलाओं को प्रसव एवं टीकाकरण सेवाएं समयबद्ध तरीके से मिलती रहे। डॉ शर्मा ने निर्देशित किया कि पुरुष नसबंदी के द्वारा परिवार कल्याण सेवाओं को आगे बढ़ाया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि विभागीय आंकड़ों का डिजिटल चार्ट बना कर प्रोजेक्शन के आधार पर भविष्य की कार्ययोजना बनाई जाए। डॉ मीणा ने आशा सहयोगिनी की प्रभावी मॉनिटरिंग से ग्रासरूट लेवल तक गुणवत्तापूर्ण प्रसव सेवाएं पहुंचाए जाने एवं मौसमी एवं संक्रामक बीमारियों पर नियन्त्रण किया जाने के लिए विस्तृत वर्क प्लान बना चर्चा की। डॉ मीणा ने कहा की परिवार कल्याण सेवाओं की प्रभावी मार्केटिंग की जाए ताकी लाभ जनमानस को मिल सके। आईपीई ग्लोबल की डिविजनल कोर्डिनेटर क्विना मेहता ने सभी उपस्वास्थ्य केंद्रों पर अंतरा इंजेक्शन लगने की सुविधा होने एवं ड्रॉप आउट कम करने के उपायों पर चर्चा की। मीटिंग का समापन खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी खमनोर डॉ खुशवंत जैन ने किया।