सुविवि : कानूनी मामलों के लिए संकायवार समिति का गठन

0


उदयपुर। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के विभिन्न कानूनी मामलों और मुकदमों में कानूनी पक्ष रखने और सुलझाने के लिए कुलपति प्रो अमेरिका सिंह ने संकायवार एक सदस्यीय सलाहकार समिति का गठन किया है। विवि प्रवक्ता डॉ कुंजन आचार्य ने बताया कि रजिस्ट्रार हिम्मत सिंह बारहट इस समिति का समन्वय देखेंगे। समिति में हर फेकल्टी से एक सदस्य मनोनीत किया गया है जो सम्बंधित फेकल्टी का काम देखेंगे। इसमें प्रो कनिका शर्मा, प्रो पीके सिंह, प्रो सीमा मलिक, प्रो मदन सिंह राठौड़, प्रो हनुमान प्रसाद, प्रो सीमा जालान तथा डॉ शिल्पा सेठ को सदस्य बनाया गया है। कुलपति प्रो सिंह ने कहा कि विवि में विभिन्न प्रकार के कानूनी मामलों से विवि का समय और वित्तीय नुकसान का सामना करना पड़ता है साथ ही विवि की छवि पर भी विपरीत असर पड़ता है। इस सम्बन्ध में राजभवन भी गंभीर है। इसीलिए इस समिति का गठन किया गया है। कानूनी मामलों में यदि किसी तरह के समझौते की गुंजाइश हो तो समिति सदस्य संवाद कायम कर के संभावना तलाशेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here