सीएम का पूतला फूंका, प्रदर्शन कर जताया विरोध

0
राजसमंद। मंदिर पुजारी को जिंदा जला कर हत्या करने के विरोध में कांकरोली चौपाटी पर सीएम का पुतला दहन करते सर्वसमाज के कार्यकर्ता।

राजसमंद, चेतना भाट। करौली जिले के सपोटरा पोकरण क्षेत्र के बुकना गांव के मंदिर पुजारी बाबूलाल वैष्णव को जिंदा जला कर हत्या करने के मामले में सर्व समाज की ओर से शनिवार सायं कांकरोली चौपाटी पर आक्रोशित होकर राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पुतला फूंक कर प्रदर्शन किया। इस दौरान अखिल भारतीय वैष्णव बैरागी युवा परिषद प्रदेश संगठन महामंत्री अशोक वैष्णव, जिला अध्यक्ष प्रहलाद वैष्णव, युवा अध्यक्ष भरत वैष्णव, महामंत्री दीपक वैष्णव, उपाध्यक्ष विनय वैष्णव, सचिव गणेश वैष्णव, सचिन वैष्णव, शुभम वैष्णव, मुदित वैष्णव, प्रभुलाल नागदा, मनीष छापरवाल, जीतू गायरी, दीपक रजक, सुरेश सुथार, भवानी जोशी, गोपाल लोहार, घनश्याम वैष्णव, रतन गुर्जर सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here