सीएमएचओ ने चिकित्सा संस्थानों एवं एमसीएचएन डे का किया निरीक्षण

0

आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने की दी हिदायत
राजसमंद, चेतना भाट। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रकाशचन्द्र शर्मा ने पीएचसी कुंवारिया, मोही, पीपली अहीरान, पीपली आचार्यान, साकरोदा का औचक निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने पीपली आर्चायन में मातृ शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस का भी औचक निरीक्षण कर गर्भवती महिलाओं, बच्चों, धात्री महिलाओं, किशोरियों को दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओ का अवलोकन किया। उन्होंने चिकित्सा संस्थान प्रभारियों से मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा एवं जांच योजना के क्रियांवयन एवं लाभांवितों के बारे में जानकारी ली तथा चिकित्सा संस्थान में साफ-सफाई एवं बायो वैस्ट को प्रोटोकॉल के तहत निस्तारित करने के निर्देश दिए। डॉ. शर्मा ने चिकित्साधिकारी एवं स्टॉफ के साथ विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों, गर्भवती महिलाओं के पंजीयन, प्रसव पूर्ण जांच, प्रसव पश्चात जांच, संस्थागत प्रसव, टीकाकरण की समीक्षा की तथा परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत पुरूष नसबंदी पर विशेष जोर देने के निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्सा संस्थान प्रभारियों से अस्पतालों के भवन रखरखाव एवं मरम्मत को लेकर भी चर्चा की तथा आवश्यक कार्यों की सूची बनाकर जिला स्तर पर भिजवाने के निर्देश दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here