सीएमएचओ ने की विभिन्न राष्ट्रीय कार्यक्रमों एवं योजनाओं की समीक्षा

0

दो स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का किया सम्मान
राजसमंद, चेतना भाट। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न राष्ट्रीय कार्यक्रमों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ ही मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए गांव स्तर पर की जा रही विभिन्न गतिविधियों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र केलवाड़ा पर ब्लॉक स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सीएमएचओ डॉ. प्रकाश चन्द्र शर्मा ने योग्य दम्पत्तियों से सम्पर्क करने तथा उन्हें सीमित परिवार के लाभ बताते हुए स्थाई व अस्थाई साधन अपनाने के लिए करने के निर्देश दिए। डॉ. शर्मा ने स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं से ग्रामीण क्षेत्र में आमजन को कोरोना से बचाव के लिए सजगता के लिए जागरूक करने तथा मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए एंटी लार्वा गतिविधियां सम्पादित करने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान परिवार कल्याण कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने पर पीएचसी रिछेड़ पर कार्यरत एएनएम सुमित्रा भांबी एवं कडिय़ा उपस्वास्थ्य केन्द्र पर कार्यरत एएनएम प्रेमलता को सम्मानित किया। बैठक में जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेश मीणा ने गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच, संस्थागत प्रसव, प्रसव पश्चात जांच, उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं की ट्रेकिंग, फोलोअप एवं उनके नियोजित प्रसव, राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम आदि सहित कई प्रमुख कार्यक्रमों एवं योजनाओं का गांववार एवं चिकित्सा संस्थानवार समीक्षा की। इस अवसर पर कार्यवाहक खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रवीण कुमार यादव सहित सभी चिकित्साधिकारी एवं ब्लॉक की स्वास्थ्य कार्यकर्ता तथा मार्गदर्शिका उपस्थित थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here