नाथद्वारा। नाथद्वारा नगर में राष्ट्रीय ब्राम्हण युवजन सभा ने सोमवार को उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है कि टीएसपी एरिया के सामान्य वर्ग की रिक्त पड़े 1167 पदों को आरक्षण से नहीं भरा जाए। युवजन सभा के प्रवक्ता ने बताया कि आंदोलन के दबाव में सरकार कोई गलत निर्णय ना ले इसको लेकर एक ज्ञापन सौंपा गया है। यदि सरकार ने आंदोलनकारियों के दबाव में आकर कोई गलत निर्णय लिया तो ये सामान्य वर्ग के अधिकारों का हनन होगा। युवजन सभा आरक्षण व्यवस्था की भर्त्सना करते हुए ये मांग करती है कि किसी भी परिस्थिति में सरकार कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए ही निर्णय ले व काबिलियत के आधार पर ही नियुक्तियां दी जाए।
इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष संदीप सनाढ्य, संभाग उपाध्यक्ष अरुण बागोरा, जिला अध्यक्ष पीयूष सनाढ्य, जिला संयोजक सचिन सनाढ्य, जिला विधि प्रकोष्ठ प्रदीप शर्मा, मयंक पालीवाल, जिला संरक्षक गोविंद सनाढ्य (C.A.), जिला प्रवक्ता प्रियम सनाढ्य, नगर अध्यक्ष देवकीनंदन सनाढ्य आदि उपस्थित रहे ।