सांगा का खेड़ा भील बस्ती में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

0
राजसमंद। नमाना पंचायत के सांगा का खेड़ा भील बस्ती में आयोजित चिकित्सा शिविर में बच्चों की स्वास्थ्य जांच करते डॉ. विजय कुमार खिलनानी।

राजसमंद, चेतना भाट। सेवा धर्म मिशन मजदूर हितैषी संगठन के तत्वावधान में शनिवार को समीपवर्ती नमाना पंचायत अन्तर्गत सांगा का खेड़ा भील बस्ती में तुलसी पौधा वितरण, नि:शुल्क चिकित्सा शिविर, नैतिक जागरण गोष्ठी एवं पौष्टिक खुराक वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें चिकित्सा शिविर में डॉ.० विजय कुमार खिलनानी ने कोरोना बचाव के निर्देशों की पालना करते हुए लोगों की जांच कर दवाईयां दी। साथ ही कुपोषित बच्चों, एनीमिया, हाइपर एसिडिटी आदि से पीडि़त महिलाओं व किशोरियों तथा दमा से पीडि़त वृद्धजनों का उपचार किया। संस्था अध्यक्ष रूपलाल भील ने लोगों को शिविर स्थल लाने आदि में सहयोग दिया। इसके बाद डॉ. खिलनानी ने बस्तीवासियों को तुलसी पौधा वितरण कर इसके गुणों से अवगत कराया एवं प्रतिदिन तुलसी पत्ते सेवन करने की सलाह दी। नैतिक जागरण गोष्ठी में उन्होंने कहा कि नैतिकता विहीन समाज के लोग भौतिक विकास होने के बाद भी सुखी नहीं रह सकते। बढ़ती अपराध वृत्ति एवं स्वयं के लिए जीने की इच्छा समाज में उनका जीवन दुभर कर देगी। कार्यक्रम में मुकेश साहू, नारायण भील, बसंती भील, उमा रेगर, लक्ष्मण रेगर आदि ने व्यवस्था में सहयोग दिया। इस अवसर पर हरिहर सेवा संस्थान की ओर से बस्तीवासियों को पौष्टिक खुराक का वितरण किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here