
राजसमंद, चेतना भाट। कोविड-19 के चलते राज्य में वर्तमान सत्र में समस्त विद्यासलय बंद है। ऐसे में अप्रेल माह से ही राज्य सरकार द्वारा स्माईल 2.0 कार्यक्रम चलाकर विद्यार्थियों को घर पर ही अध्ययन करवाया जा रहा है। गुरूवार को निदेशालय माध्यमिक शिक्षा विभाग राजस्थान बीकानेर के सहायक निदेशक मनीष कस्वां ने जिले का दौरा करते हुए विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया। उन्होंने जिले के राउमावि पीपरड़ा, राउमावि मुण्डोल, राउमावि सापोल एवं राउप्रावि पूठोल का निरीक्षण किया जिनमें कमियां पाई गई। जिस पर अध्यापकों को सुधार करने एवं अधिकाधिक बच्चों को घर-घर जाकर गृह कार्य देने, जांचने एवं ऑनलाइन शिक्षण के लिए प्रेरित करने के निदेश दिए। इसी प्रकार उन्होंने रामावि सनवाड़, राउप्रावि भूडान, राउप्रावि गोवलिया में स्माईल 2.0 कार्यक्रम का निरीक्षण यिका जहां समस्त गतिविधियां संतोषजनक पाई गई। इस अवसर पर सीडीईओ कार्यालय सहायक निदेशक कन्हैयालाल शर्मा, समसा कार्यक्रम अधिकारी, रतनसिंह चौहान, नारायणसिंह राव आदि साथ उपस्थित थे।