विकास व्यास, उदयपुर। लगातार उठ रहे सवालों के बीच शुक्रवार को दिनेश कार्तिक ने कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी छोड़ दी। उनकी जगह अब इयोन मोर्गन को केकेआर का नया कप्तान बनाया गया है। केकेआर आईपीएल के 13वें सीजन में अपने पिछले पांच मैचों में से 2 मैच गंवा चुकी है और पॉइंट टेबल में फिलहाल चौथे स्थान पर बनी हुई है। वहीं आज सीजन का 32वां मैच भी केकेआर और मुम्बई इंडियंस के बीच होना है। देखते हैं मुकाबले से ऐनवक्त पहले ये बड़ा बदलाव केकेआर को कितना फायदा दे पाएगा।