रिपोर्ट : हितेश कुमार जोगी
सराड़ी। उत्तरप्रदेश के हाथरस जिले में युवती की हत्या के विरोध में बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने जिला संयोजक गजेन्द्र आमेटा के नेतृत्व में सोमवार को यहाँ नायब तहसीलदार को महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर विरोध जताया।

बजरंग दल जिला सयोजक गजेन्द्र आमेटा ने बताया कि गत दिनों उत्तरप्रदेश के हाथरस जिले के भुलगढ़ी गांव में असामाजिक तत्वों द्वारा गैंग रेप कर उसकी जीभ काट दी गई। तत्पश्चात गर्दन एवं रीढ़ की हड्डी तोड़कर युवती की निर्मम हत्या कर दी गई। उक्त घटना बेहद ही अमानवीय एवं मानवता को शर्मसार करने वाली है। इस घटना ने न केवल युवती की जान ली है बल्कि संपूर्ण भारत देश की बहन बेटियों एवं उनके माता-पिता तथा अभिभावकों को झंझोर कर रख दिया है। बजरंग दल जिला सलूंबर के सभी कार्यकर्ता इस घटना की कड़ी भर्त्सना करते हुए घोर निंदा करते हैं एवं आक्रोश प्रकट करते हुए महामहिम राष्ट्रपति महोदय से निवेदन करते हैं कि घटना में लिप्त समस्त हत्यारों को फांसी की सजा देकर कठोरतम कानूनी कार्यवाही की जावे। जिससे भविष्य में किसी के साथ ऐसा घिनौना कृत्य ना हो। ज्ञापन सौंपने में विश्व हिन्दू परिषद के विभाग मंत्री राकेश प्रजापत, जिला कार्यकारी अध्यक्ष इन्द्रजीत सोनी, जिला मंत्री अरुण चौबीसा,बजरंग दल जिला सह संयोजक रणजीत सिंह तँवर, नगर संयोजक रवि टेलर, जिला गौरक्षा प्रमुख खुमाण सिंह, जिला सुरक्षा प्रमुख पंकज भट्ट, गौरक्षा प्रमुख मनीष नागदा, नगर सह मंत्री प्रकाश वैष्णव, गौरव जैन सहित बजरंग दल कार्यकर्ता उपस्थित थे।
