
- सात माह बाद खुले मंदिर : श्रद्धालुओं में श्रद्धा का सरोबार
राजसमंद, चेतना भाट। कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए राज्य सरकार द्वारा लगाए गए लोक डाउन के बाद श्रद्धालुओं के लिए बंद हुए प्रभु द्वारिकाधीश के दर्शन करीब सात माह से अधिक समय के बाद सोमवार को दर्शन खुले। मंदिर प्रशासन की ओर से मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सेनेटाईजर व सोशल डिस्टेसिंग बनी रहे उसके लिए विषेश इंतजाम किए गए थे। सुरक्षाकर्मी हर श्रद्धालु को फेस मास्क का उपयोग करने एवं सोशल डिस्टेसिंग का सख्ती से पालन करने के लिए आग्रह करते दिखे। श्रद्धालु स्वत: कोराना गाईड लाईन की पालना करते हुए प्रभु के दर्शन करने पहुंचे। गौरतब है कि लॉक डाउन के चलते 20 मार्च से ही द्वारकाधीश मंदिर में बंद की गई ठाकुरजी के दर्शनों की व्यवस्थाओं को सोमवार से पुन: बहाल गया। तृतीय पीठाधीश्वर गोस्वामी बृजेश कुमार की आज्ञा से शुरू हुए दर्शन में मंगला व आरती के दर्शन में श्रद्धालुओं की भीड़ रही जबकि राजभोग की झांकी में मंगला व आरती के मुकाबले दर्शनार्थी कम रहें।तीनों दर्शनों के दौरान राज्य सरकार द्वारा जारी गाईड लाईन का पूर्ण रूप से पालन किया गया। इसके लिए पूरे मंदिर को सेनेटाईज किया जा रहा है। वहीं मंदिर के दर्शनार्थ आने वाले वैष्णजनों के लिए दर्शन व्यवस्थाएं की जा रही है।