समस्याओं को लेकर किशारियों ने कलक्टर को सौंपा ज्ञापन

0

राजसमन्द, चेतना भाट। जन विकास संस्थान की किशोरियों ने अपनी समस्याओं को लेकर बुधवार को जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन जिले के तीन ब्लॉक के 30 गांवों की किशोरियों की समस्याओं से सम्बन्धित था। ज्ञापन सौंपने का उद्देश्य प्रशासन द्वारा समस्याओं के निराकरण के बाद उनके जीवन में बदलाव लाने और बालिकाओं के भविष्य को उज्जवल बनाना था। संस्थान निदेशिका शकुंतला पामेचा ने बताया कि जन विकास संस्थान (महिला मंच) एवं अन्तर्राष्ट्रीय संस्था गल्र्स नॉट ब्राइड्स के साथ एक अभियान के रूप में बालिका दिवस को मनाया गया। जिसमें विभिन्न गांवों की करीब 200 से अधिक किशोरियों के साथ विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिसके तहत किशोरियों द्वारा अपनी समस्याओं को लेकर सीएम अशोक गहलोत को पोस्ट कार्ड लिखे गए। वहीं अभियान के तहत जिले के खमनोर, राजसमंद, रेलमगरा ब्लॉक के 30 गांवों की किशोरियों के साथ होने वाली समस्याओं बाल विवाह, शिक्षा, सेनेटरी नेपकिन, आजीविका, स्वास्थ्य, यातायात असुविधाएं, घरेलु कार्यों का अत्यधिकता, अत्याचार, हिंसा, सामाजिक कंटकों द्वारा अभद्र व्यवहार आदि के चलते किशोरियों के सपने पूरे नहीं हो पाते तथा भेदभाव, अशिक्षा, सामाजिक कुरीतियों व समान अवसरों की कमी के कारण किशोरियों अपनी प्रतिभाएं दिखाने में सफल नहीं हो पाती। इन्हीं सभी समस्याओं पर ध्यानाकर्षण के लिए किशारियों की ओर से जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here