राजसमंद, चेतना भाट। समस्त व्यापार मंडल सोसाइटी जिला कार्यकारिणी की बैठक अध्यक्ष प्रहलाद वैष्णव की अध्यक्षता में आयोजित की गई। सचिव प्रदीप खत्री ने बताया कि बैठक में अध्यक्ष प्रहलाद वैष्णव ने बताया कि समस्त व्यापार महासंघ का पंजीयन हो जाने के बाद अब यह समस्त व्यापार मण्डल सोसायटी के नाम से जाना जाएगा। इसके सम्बध में जानकारी देकर विधिवत घोषणा की गई। महासचिव रमेश माण्डोत ने बैठक में समस्त व्यापार मण्डल के बैंक खाता, सदस्यों का नवीनीकरण शुल्क, दीपावली स्नेह मिलन कार्यक्रम की जानकारी से अवगत कराया। मिडिया सचिव नर्बदाशंकर पालीवाल ने बताया कि समस्त व्यापार मण्डल सोसायटी के विधान के तहत बौद्धिक विकास को लेकर पुस्तकालय के लिए नगर परिषद से सम्पर्क कर नगर में पुस्तकालय प्रारंभ कराने एवं पर्यावरण संरक्षण के अंतर्गत पंडित दीनदयाल उपाध्याय सर्कल का रखरखाव करने के सम्बध में विस्तृत चर्चा की गई। इस अवसर पर लीलेश खत्री, मधुप्रकाश लड्ढा, अध्यक्ष प्रहलाद वैष्णव, उपाध्यक्ष राकेश मादरेचा, कमलेश लड्ढा, खेमराज खत्री, कमलेश कोठारी, भंवरलाल दर्जी, अनिल सहलोत, चन्द्रप्रकाश प्रजापत, दुर्गेश यादव, रमेश माण्डोत, नीलकण्ठ सोनी, हेमेन्द्र सिंह, प्रदीप खत्री सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे।
राजनगर से कांकरोली मुख्य मार्ग पर नवीन डामरीकरण की मांग
न्यूज द्वारकेश ऑटो यूनियन ने राजनगर से कांकरोली मुख्य मार्ग पर नवीन डामरीकरण कराए जाने की मांग को लेकर नगर परिषद आयुक्त जनार्दन शर्मा एवं सभापति सुरेश पालीवाल को पत्र प्रेषित किया गया। जिसमें बताया कि वर्तमान में राजनगर से कांकरोली तक का पूरा मुख्य मार्ग पर जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो चुका है। हर जगह पर खड्डे बन जाने के कारण परिवहन में काफी दिक्कातों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं खड्डों के कारण आए दिन कोई ना कोई हादसा घटित हो रहा है। हर रोज इस क्षतिग्रस्त मार्ग से गुजरने के कारण ऑटो चालकों के वाहन क्षतिग्रस्त हो रहे है जिससे वाहन का मेंटनेंश चार्ज भी बढ़ रहा है। कोरोना काल के दौरान पहले से ही आर्थिक स्थिति दयनीय बनी हुई है। वहीं कांकरोली से राजनगर तक सफर के दौरान बुजूर्गों व बीमार यात्रियों को भी खड्डों के कारण काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इस अवसर पर अध्यक्ष मेवालाल खटीक, उपाध्यक्ष दिनेश खटीक, महामंत्री हुक्मीचंद पालीवाल सहित यूनियन के कई सदस्य उपस्थित थे।