राजसमंद, चेतना भाट। गोमती हाईवे 8 पर लाम्बोडी मोड़ पर बुधवार सुबह अज्ञात वाहन की टक्कर से कैंपर बोलेरो में 1 व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि सवार 2 अन्य व्यक्ति गंभीर घायल हो गए। घायलों को जिला आरके हॉस्पिटल ले जाया गया। चारभुजा थाना प्रभारी टीना सोलंकी ने बताया कि मृतक विकास पिता महेश कुमार जाटव (25) निवासी त्रिलोकपुरा जिला सीकर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। कैंपर बोलेरो गाड़ी सीकर से भीलवाड़ा टोल नाके पर आ रही थी। सभी टोल नाके के कर्मचारी थे। अज्ञात वाहन उदयपुर से जयपुर की तरफ जा रहा था जो लाम्बोडी मोड़ पर आमने सामने टकरा गए। हादसे में नारायण पिता प्यारेलाल जाटव (55), विजेंद्र पिता देवाराम जाटव (32) तीनों सीकर के ही रहने वाले थे। मृतक विकास जाटव का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चारभुजा में बुधवार को पोस्टमार्टम कर लाश परिजनों को सौंप दी।