सख्ती से हो सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन की पालना : पोसवाल

0

राजसमंद, चेतना भाट। जिला कलक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल ने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे राज्य सरकार द्वारा गत माह में जारी कोरोना महामारी की गाइड लाइन की सख्ती से पालना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आमजन को कोरोना महामारी से बचाव के लिए एहतियातन सभी कदम उठाना अनिवार्य है। पोसवाल ने बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में कोरोना सम्बन्धित आयोजित वीसी में जिले के सभी अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने गाईड लाईन की पालना के अन्तर्गत सभी उपखण्ड अधिकारियों, तहसीलदार, विकास अधिकारियों, सीएमएचओ, पीएमओ, ब्लॉक सीएमएचओ आदि सभी को विस्तार से निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने मास्क, सेनीटाइजर, सामाजिक दूरी, कंटेनमेंट जोन, चिकित्सा विभाग, दूकानों खोलने आदि के बारे में विस्तार से निर्देश दिए। इस अवसर पर एडीएम राकेश कुमार, सीईओ निमिषा गुप्ता, नाथद्वारा एसडीओ अभिषेक गोयल, चिकित्सा अधिकारी एवं अन्य सम्बन्धित विभागों के कार्मिक उपस्थित थे।

ऑनलाइन योग कार्यक्रम आज

राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में प्रत्येक उपखंड व ब्लाक स्तर पर विश्वव्यापी कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष जन जागरूकता अभियान के तहत गुरुवार 3 दिसम्बर को प्रात: 7 बजे गायत्री शक्तिपीठ द्वारा रक्तदान कार्यक्रम एवं ऑन लाईन योग जिला का आयोजन ब्लॉक एवं उपखण्ड स्तर पर किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here