संविधान की प्रस्तावना का वाचन के साथ सप्ताह का समापन

0
राजसमंद। संविधान के 71 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित सप्ताह के समापन कार्यक्रम में महिलाओं को संविधान शपथ दिलाते प्राधिकरण के अधिकारी।

राजसमंद, चेतना भाट। भारत के संविधान को संविधान सभा द्वारा अंगीकृत अधिनियमित एवं आत्मार्पित किये जाने के 71 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिले भर में मनाए जा रहे संविधान सप्ताह का समापन बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव नरेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में महिला मंच एवं नेहरू युवा केन्द्र पर संविधान की प्रस्तावना का वाचन के साथ हुआ। कार्यक्रम में महिला मंच प्रभारी शकुंतला पामेचा ने उपस्थित महिलाओं को संविधान में मौलिक अधिकारों की जानकारी प्रदान करते हुए संविधान में वर्णित मौलिक कर्तव्य, भारत की प्रभुता, एकता एवं अखण्डता की रक्षा करने एवं उसे अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर प्राधिकरण प्रशासनिक अधिकारी नरेश ओझा ने संविधान की प्रस्तावना एवं मूल कर्तव्यों की जानकारी के लिए संविधान में वर्णित नागरिकों के मूल कर्तव्यों विशेषकर अनुच्छेद-51 में वर्णित प्रावधानों का वाचन कर भारत को संपूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न, समाजवादीए, पंथनिरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य देश बनाए रखने की शपथ दिलाई। कनिष्ट सहायक यशोदानंदन गौतम ने कहा कि हमें संविधान की प्रस्तावना को साकार रूप देने के लिए हर पल प्रयत्नशील होना होगा। इस अवसर पर समाजसेवी अरविंद कुमार जैन, जशोदा सहित महिला मंच कार्मिक एवं नेहरू युवा केन्द्र के हंसवतसिंह चौहान आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here