संत पर हमले के मामले में एक दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज

0

राजसमंद, चेतना भाट। कांकरोली थाना क्षेत्र अमलोई में देवगढ़ निमझर निवासी युवक समुदाय विशेष की महिला से कॉर्ट मैरिज करने के मामले में रविवार को दो पक्षों में तनाव हो गया। आवेश में आकर देवगढ़ के आक्रोशित समुदाय विशेष के लोगों ने संत के घर में घुसकर मारपीट करने पर हिन्दू संगठनों ने विरोध किया। संत की रिर्पोट पर 10-15 लोगों पर मामला दर्जकर जांच प्रारंभ की गई और एक युवक को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया। थानाधिकारी योगेंद्र व्यास ने बताया कि देवगढ़ निवासी यूसूफ पुत्र अनार खान को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया। वहीं अमलोई निवासी संत सत्यनारायण टांक की रिपोर्ट पर यूसूफ खान, अमलोई निवासी पीरुखान सहित देवगढ़, राजनगर व अमलोई निवासी 10-15 बदमाशों के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट करने का मामला दर्ज करवाया। देवगढ़ निमझर निवासी नारायण सोनी ने 8 माह पुर्व एक महिला से न्यायलय में शादी करने के बाद धानीन में रहने लग गया। इस दौरान कुछ दिनों पुर्व एक महिला के साथ दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। सोनी जेल जाने के बाद महिला के परिजन राजनगर और अमलोई के लोगों से संपर्क करते हुए रविवार सुबह 10-15 लोगों ने घर पर अचानक धावा बोला और संत सत्यनारायण के साथ मारपीट करते हुए घर से बाहर निकाल दिया। सूचना पर बड़ी संख्या में हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचं और विवाद को शांत करने का प्रयास किया लेकिन विवाद बढ़ता देख पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामला शांत करते हुए संत सत्यनारायण और महिला को हिरासत में लेकर पुछताछ के लिए कांकरोली थाने लाए। जहां बड़ी संख्या में हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ता एकत्रित होकर संत को छोडऩे की बात करने लगे। जिस पर पुलिस ने समझाईस कर महिला के बयान लिए और बयान के आधार पर यूसूफ को गिरफ्तार किया। वहीं संत के साथ घर में घुसकर मारपीट करने पर 10-15 लोगों के खिलाफ रिर्पोट ली। आपसी समझाईस के बाद संत के साथ हिन्दू संगठनों के लोग रवाना हुए। इस दौरान भाजपा जिला मंत्री महेंद्रसिंह चौहान, रामलाल जाट, पुर्व चैयरमैन अशोक रांका, दिनेश पालीवाल, पार्षद मोहन कुमावत, खुशकमल कुमावत, पुर्व पार्षद हिम्मत कुमावत, चम्पालाल कुमावत, राजकुमार अग्रवाल, विहिप के अजीत उपाध्याय, दीपक रजक, जीवनसिंह, तुलसीराम गाडरी, बजरंग दल के पंकज सोनी, तरुण साूह, जितेंद्र गाडरी, एबीवीपी के ललित खिंची, गिरीश पालीवाल, जगदीश कुमावत सहित कई युवा मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here