भाजपा जिला कार्यकारिणी की बैठक सपन्न
राजसमंद, चेतना भाट । भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता उन सभी योजनाओं को प्रत्येक बूथ व हर घर में लेकर जाए जो केंद्र सरकार ने भारतीय नागरिकों के लिए प्रारम्भ की है। आज के समय में कांगे्रस की औछी मानसिकता के कारण जनता को प्रदेश में भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। राज्य की गहलोत सरकार केंद्र की लाभकारी योजनाओं को प्रदेश में लागू नहीं कर रही है। अब हम सभी कार्यकर्ताओं को उन सभी योजनाओं को जनता के सामने लाना है जिसके लिए प्रत्येक कार्यकर्ता कमर कस लें। यह विचार मंगलवार को यहां 100 फीट रोड स्ििात देव हेरिटेज होटल में आयोजित भाजपा जिला कार्यकारिणी की बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र पुरोहित ने व्यक्त किए। मीडिया प्रवक्ता अरविंद सिंह भाटी ने बताया कि बैठक से पूर्व मां भारती के समक्ष माल्यार्पण किया गया। बैठक में जिला महामंत्री सुनील जोशी ने विगत कार्यक्रमों की जानकारी से अवगत कराया व आगे की कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी। अंत में जिला महामंत्री हरिसिंह राव ने सभी का आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर जिला कार्यसमिति से पूर्व विधायक हरिसिंह रावत सहित सभी जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष व मंडल महामंत्री उपस्थित थे।
आत्म निर्भर भारत अभियान मंडल संयोजकों की घोषणा
भाजपा जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र पुरोहित की अनुशंषा पर आत्म निर्भर भारत अभियान जिला संयोजक पूर्व विधायक बंशीलाल खटीक ने सभी मंडलो के संयोजक व सह संयोजक की घोषणा की। जिसमें नाथद्वारा शहर मंडल संयोजक गोपाल पुरोहित व सहसंयोजक आशीष सोनी, नाथद्वारा ग्रामीण अशोक वैष्णव व प्रभुलाल नागदा, देलवाड़ा रूपसिंह राजपूत व मुकेश कटारिया, रेलमगरा सुरेशचन्द्र विजयवर्गीय व गोपाल सोनी, खमनोर शकरसिंह व जगदीश श्रीमाली, राजसमंद शहर हिमत कुमावत व हिमत मेहता, राजसमद ग्रामीण प्रवीण पीपाड़ा व कालूसिंह राठौड़, कुरज गोपाल बोहरा व गौतम सामर, राणा राजसिंह चंद्रशेखर बागोरा व लालसिंह राठौड़ प्रताप मण्डल मनीष दवे व लालूराम सिंघल, आमेट नगर राजेश पालीवाल व देवीलाल जीनगर, आमेट ग्रामीण सुरेन्द्रसिंह राजपूत व कन्हैयालाल सालवी, सरदारगढ़ दुर्गेश जोशी व नरेन्द्र सोनी, चारभुजा सोहनलाल गुर्जर व रतनसिंह, धानीन औलादर बंशीलाल जोशी व लक्ष्मणसिंह, केलवाड़ा राकेश जैन व हीरालाल गुर्जर, देवगढ़ शहर शिवप्रकाश कंसारा व कपिल सोलंकी, देवगढ़ गामीण जितेन्द्रसिंह चुण्डावत व भावेश सेन, दिवेर लक्ष्मणसिंह टाईगर व कालूसिंह चौहान व राणा कुंभा भेरूलाल प्रजापत व प्रकाश तेली, कुकरखेड़ा प्रवीण सिंह व जगदीश सिंह, डूंगरखेड़ा किशन सिंह व धर्मेन्द्रसिंह, भीम नारायण सिंह बग्गड़ व गोपालसिंह टोगी को नियुक्त किया।