श्वानों को पकडऩे के लिए परिषद ने चलाया अभियान

0

राजसमंद, चेतना भाट। शहरी क्षेत्र में मौत का आंतक बने श्वानों को पकडऩे के लिए नगर परिषद ने अभियान चलाया है। आयुक्त जनार्दन शर्मा ने शहर के हर गली मोहल्लों में घुम रहे श्वानों को पकडऩे के लिए गुरूवार से विषेश अभियान चलाया है। जिसमें कर्मचारी शहरी क्षेत्र में वार्ड वाईज श्वनों को पकड़ेंगे। उन्होंने ने संवेदक को निर्देश दिए है कि अभियान के तहत बाजार व गली-मोहल्लों में घुम रहे श्वानों को पकडक़र पिंजरे में कैद करें तथा उन्हें पकडक़र शहर से दूर किसी सुनसान जंगल में छोड़ा जाए। गौरतलब है कि गुरूवार को दैनिक नवज्योति समाचार पत्र में श्वानों के आंतक से परेशान शहरवासी नामक शिर्षक से प्रकाशति समाचार के बाद परिषद हरकत में आया है।

सेमा में कृषि कार्यशाला सम्पन्न


नवज्योति, खमनोर।
किसान सेवा केन्द्र सेमा में गुरुवार को कृषि विभाग की ओर से आत्मा योजना अन्तर्गत एक दिवसीय किसान दिवस पर कार्यशाला सम्पन्न हुई। कृषि पर्यवेक्षक हेमंत बंशीवाल ने बताया कि कार्यशाला के मुख्य अतिथि उप निदेशक कृषि आत्मा परियोजना गोपालकृष्ण शर्मा, सहायक निदेशक कृषि नाथद्वारा हरिओमसिंह राणा, कृषि अधिकारी संतोष दुरिया, शिवप्रकाश कुमावत, सहायक कृषि अधिकारी खमनोर भावना डांगी, कृषि पर्यवेक्षक वालुराम मीणा के विशिष्ट अतिथि में सम्पन्न हुई। जबकि की अध्यक्षता सरपंच संदीप श्रीमाली ने की। कार्यशाला में उपस्थित किसानों के समक्ष मक्का प्रदर्शन किस्म डीएचएम 121 पर चर्चा कर खरीफ की विभिन्न फसलों के अच्छे उत्पादन के बारे में भी विस्तृत से जानकारी प्रदान की। इस मौके पर किसानों के साथ अधिकारियों ने खेतों में खड़ी खरीफ की फसलों का अवलोकन कर दिशा निर्देश भी प्रदान किए। वहीं किसानों को कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं के साथ सरकार की ओर से मिलने वाले अनुदान संबंधी जानकारी भी प्रदान की। अंत में किसान मित्र शांतिलाल प्रजापत ने आभार व्यक्त किया।
फोटो राज पीएच 9 खमनोर। सेमा में आयोजित कृषि कार्यशाला में किसानों को जानकारी देते अतिथि।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here