शोभावत के हत्यारों की गिरफ्तारी मांग, तेयुप ने सौंपा ज्ञापन

0
राजसमंद। जेके फैक्ट्री कर्मचारी गोपाल शोभावत के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपने जाते तेयुप के सदस्य।

राजसमंद, चेतना भाट। जेके टायर फैक्ट्री में गत दिनों हुई मारपीट में कर्मचारी गोपाल शोभावत की मृत्यु हो जाने के मामले में अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर तेरापंथ युवक परिषद के सदस्यों की ओर से राजसमंद एसडीओ सुशील कुमार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप जल्द से हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की। साथ ही मामले में उचित कार्रवाई नहीं होने पर सकल जैन समाज द्वारा उग्र आंदोलन और आगामी चुनाव में वोट का बहिष्कार किए जाने की चेतावनी दी गई। इस अवसर पर मनीष चपलोत, आशीष सोनी, गगनदीप कोठारी, कपिल बड़ोला, मनोज कोठारी, अविनाश दक, निखिल सहलोत, रमेश मांडोत, रोशन कावडिय़ा, प्रकाश बड़ोला, हिम्मत मेहता, भूपेंद्र मादरेचा, अंकित धर्मावत, चंद्रप्रकाश सहलोत, हिम्मत धोका, सिद्धार्थ मादरेचा आदि सहित तेयुप के कई सदस्य उपस्थित थे।

सांसद दीया कुमारी आज राजसमंद दौरे पर

राजसमंद, चेतना भाट। सांसद दीया कुमारी शुक्रिवार को राजसमन्द संसदीय क्षेत्र एवं कुंलगढ़ विधानसभा के दौरे पर रहेंगी। मीडिया संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया कि सांसद शुक्रवार से राजसमन्द जिले की विभिन्न पंचायतों में जनसम्पर्क और जनसभाओं को सम्बोधित करेगी। जिसमें वे बामनटुकड़ा, वणाई, मादड़ी चौराहा, कुंवारिया, एमड़ी, फरारा आदि गांवों में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में आमसभाएं आयोजित करेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here